img-fluid

सांवेर विधानसभा में 153 वोट की गड़बड़ी

November 24, 2023

कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की लिखित शिकायत

इंदौर। चुनाव (Election) की प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतगणना के गणित शुरू हो गए हैं। प्रत्याशी एक-एक वोट के संरक्षण के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। मतदान के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार की गई सूची में मतदान के आंकड़ों में फेरबदल की शिकायतें आने लगी हंै। सांवेर विधानसभा में 153 वोट की गड़बड़ी की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लिखित में की गई है।


इंदौर जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में किस मतदान केंद्र पर कितना मतदान हुआ इसकी सूची जिला प्रशासन द्वारा पीठासीन अधिकारियों के माध्यम से तैयार की गई है, लेकिन इस सूची में कई गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं। सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया ने चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत देते हुए 153 वोट की गड़बड़ी का खुलासा किया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 79 प्राथमिक विद्यालय राजौदा में पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी किए गए फार्म 17 में 1209 वोट डाले जाने की जानकारी मतदान के दिन ही दी गई थी और अब जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार की गई सूची में 1206 मत का उल्लेख किया गया है। वहीं शक्करखेड़ी के मतदान केंद्र क्रमांक 194 में 772 वोट डाले जाने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन यहां भी 10 वोट घटाकर 762 वोट कर दिए गए हैं।

अचानक बढ़े मतदाता
मतदान केंद्र क्रमांक 259 का उल्लेख करते हुए शिकायत में बताया गया है कि असरावदखुर्द में 692 वोट डाले जाने की जानकारी थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 732 कर दिया गया। इसी प्रकार मतदान केंद्र क्रमांक 147 भांग्या में पीठासीन अधिकारी द्वारा 1002 वोट का उल्लेख फार्म 17 में किया गया था, लेकिन जब सूची तैयार की गई तो यहां सीधे-सीधे वोट बढ़ाकर 1102 कर दिए गए। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए त्रुटि सुधार के साथ-साथ परीक्षण किए जाने की मांग की है। प्रत्याशी बौरासी ने आयोग से आग्रह किया है कि मतदान केंद्र की मशीन और फार्म 17 में दी गई जानकारी का पहले मिलान किया जाए, उसके बाद ही गणना की जाए।

Share:

तेलंगाना विधानसभा चुनाव की आखिरी जंग का अंतिम सप्ताह, PM मोदी-राहुल गांधी भरेंगे हुंकार

Fri Nov 24 , 2023
नई दिल्ली: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए आज सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. राजस्थान में कल वोटिंग है लिहाजा वहां प्रचार का शोर थम चुका है. अब सभी राजनीतिक दलों का सारा जोर सिर्फ तेलंगाना में है, जहां 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी और कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved