जल्द शुरू होगा आरआरडब्ल्यू-1 सडक़ का काम
कई अन्य बाधाएं भी हटाएंगे
इन्दौर। बाणगंगा (Banganga) से बांगड़दा (Bangarda) की तरफ बनने वाली आरआरडब्ल्यू-1 सडक़ ( RRW-1 Road) के लिए रेलवे क्रासिंग (Railway Crossing) के पास से 153 कच्चे-पक्के मकानों (Houses) को हटाया जाना है और इसके लिए अब निगम सर्वे कर संबंधितों को बुढ़ानिया में फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।
नगर निगम (Municipal Corporation) के अधिकारियों ने पूर्व बाणगंगा रेलवे क्रासिंग से लेकर बांगड़दा क्षेत्र में बनने वाले नए आईएसबीटी तक का निरीक्षण और सर्वे किया था। इसमें कई जगह बाधाएं चिन्हित की गई थीं और अब इन बाधाओं को हटाने का काम आने वाले दिनों में शुरू किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा बाधाएं बाणगंगा रेलवे क्रासिंग के पास थी, जहां कई गरीब लोगों के आशियानें बने हुए है और करीब 153 ऐसे मकान हैं, जो पूरी तरह सडक़ की चपेट में आ रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा। संबंधितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बुढ़ानिया में फ्लैट आंवटित किए जाएंगे और इस पर रहवासियों की सहमति भी बन गई है। वहां रहने वाले परिवारों को दो से तीन स्थानों पर फ्लैट बताए गए थे, जिनमें से बुढ़ानिया के फ्लैट को लेकर कई लोगों ने निगम में आंशिक राशि जमा कराना भी शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved