मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को 15,252 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (15,252 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 75 कोरोना मरीजों की मौत (75 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 158151 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 7601 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 3292 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 30235 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 75099654 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7768800 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7463868 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 142859 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.07 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.83 फीसदी है।
महाराष्ट्र में अब तक 1929 ओमिक्रोन संक्रमित हुए स्वस्थ
महाराष्ट्र में गुरुवार तक 1929 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं जबकि 1405 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। राहत की बात है कि प्रदेश में आज एक भी नया मरीज नहीं मिला है। राज्य में अब तक कुल 3334 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि प्रदेश के ठाणे मंडल में 1308, इनमें अकेले मुंबई में 1080, नासिक मंडल में 16, पुणे मंडल में 1470, कोल्हापुर मंडल में 85, औरंगाबाद मंडल में 57, लातुर मंडल में 26, आकोला मंडल में 62, नागपुर मंडल में 309 मरीज मिलाकर इस तरह कुल 3334 ओमिक्रोन संक्रमित मिल चुके हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved