img-fluid

इंदौर में 1 दिन में 1500 रजिस्ट्री, पिछले पूरे वित्त वर्ष में हुई रजिस्ट्री का रिकॉर्ड चार दिन पहले टूटा

  • March 28, 2025

    इंदौर. पिछले वित्त वर्ष (last financial year) में इंदौर (Indore) में जितनी रजिस्ट्री (registrations) हुई थीं उसका रिकॉर्ड (record) इस वित्त वर्ष में 4 दिन पहले ही टूट गया है। कल गुरुवार को 1 दिन में इंदौर में 1500 रजिस्ट्री हुईं। इससे राजस्व के रूप में करीब 25 करोड़ रुपए की आय अर्जित की गई।



    पिछले वित वर्ष में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक की अवधि में इंदौर में 176462 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया था। इतनी बड़ी संख्या में दस्तावेजों का पंजीयन उस समय एक रिकॉर्ड बना था। यह रिकॉर्ड कल गुरुवार के दिन टूट गया। कल 1 दिन में इंदौर में 1500 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया। इन दस्तावेजों के पंजीयन से पंजीयन विभाग को स्टाम्प ड्यूटी और पंजीयन शुल्क के रूप में करीब 25 करोड़ रुपए की आय हुई। वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपककुमार शर्मा ने बताया कि कल शाम को इस वित्तीय वर्ष में इंदौर में पंजीकृत किए गए दस्तावेजों की संख्या 1.77 लाख से ज्यादा हो गई। अभी यह वित्त वर्ष समाप्त होने में चार दिन शेष हैं। इस चार दिन की अवधि में अभी और दस्तावेजों का पंजीयन भी होना है। इस वित्तीय वर्ष में दस्तावेजों के पंजीयन से अब तक 2370 करोड़ रुपए की आय अर्जित हुई है। पिछले वित्त वर्ष में यह आय 2414 करोड़ रुपए थी।

    कल पंजीयन कार्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कार्यालय पर अपने दस्तावेज का पंजीयन कराने के लिए नागरिकों की भारी भीड़ लगी रही। महानिरीक्षक पंजीयन के कार्यालय द्वारा दी गई मंजूरी के आधार पर अब संपदा वन में स्लॉट की संख्या भी बढ़ा दी गई है। वित्तीय वर्ष का समापन होने तक स्लॉट की यह संख्या बढ़ी हुई रहेगी। ज्यादा भीड़ होने के कारण कल नागरिकों को अपने दस्तावेज का पंजीयन कराने में भी ज्यादा वक्त लगा।

    हर दिन खुले रहेंगे कार्यालय

    वित्तीय वर्ष के समापन की बेला होने के कारण अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय बराबर खुले रहेंगे। इन कार्यालय में हर दिन सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक दस्तावेजों के पंजीयन का कार्य किया जाएगा। इस समय पर कामकाज का लोड बढ़ जाने की स्थिति को देखते हुए सभी पंजीयन कार्यालय के उपपंजीयक को निर्देश दिया गया है कि अपने कार्यालय में नागरिकों की सुविधा को सुनिश्चित करें। कार्यालय में पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। निश्चित क्रम के अनुसार ही दस्तावेज के पंजीयन के कार्य को अंजाम दिया जाए। नागरिकों के लिए धूप से बचने और पर्याप्त ठंडी हवा की व्यवस्था रखी जाए।

    Share:

    आईटीआई की जमीन पर बसी कॉलोनी के 91 कब्जों की फिर होगी जांच

    Fri Mar 28 , 2025
    12 साल से अटकी फाइल कमिश्नर ने फिर खुलवाई समिति का गठन कर मौका स्थल का विस्तृत सर्वे करवाया जा रहा,शासन के पाले में अटकी है कारवाही इंदौर। शासकीय भूमि पर कब्जा कर बसाई गई अंबे नगर कालोनी का मामला एक फिर खुल गया। 12 साल बीत जाने के बावजूद इस भूमि पर भूखंडों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved