img-fluid

लखनऊ यूनिवर्सिटी के 150 छात्र जबरन शादी में घुसे, महिलाओं को छेड़ा, मचा हंगामा

December 03, 2024

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow)  से बड़ी खबर सामने आई है. यहां लखनऊ यूनिवर्सिटी (University) के हॉस्टल में रहने वाले छात्र जबरन एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में घुस आए. वहां उनका बारातियों और दुल्हन पक्ष के साथ विवाद शुरू हो गया. उन्होंने फिर मैरिज हॉल में तोड़फोड़ की. लोगों से मारपीट की और बमबाजी भी की. हमले में शादी में आए कई लोग घायल हो गए. तभी इसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को देख लड़के वहां से भाग निकले.

मामला डालीगंज इलाके का है. यहां रामाधीन मैरिज लॉन में एक बारात आ रही थी. मैरिज हॉल पूरा सजा हुआ था. वहां से 500 मीटर की दूरी पर आईटी चौराहे के पास बारात में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हो गए. बारातियों के साथ नाचने लगे तो इसका विरोध किया गया. बस यहीं से विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. उस वक्त रात ते 11 बज रहे थे. तभी सभी लड़के मैरिज हॉल में भी घुस गए. वहां वो लोग खाना खाने लगे. जब दुल्हन पक्ष को ये बात पता लगी तो उन्होंने छात्रों को वहां से जाने को कहा.

छात्र इस बात पर भड़क गए. उन्होंने मैरिज हॉल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसके बाद लगभग 150 छात्र जमा हो गए और उन्होंने मारपीट करनी भी शुरू कर दी. बारात में महिलाएं और बच्चे चीख रहे थे. छात्रों के हाथ में जो चीज आ रही थी, उसी से हमला कर रहे थे. उन्होंने जमकर पथराव भी किया. यही नहीं, कई राउंड फायरिंग हुई. 7 से 8 राउंड हाथ गोला फेंका गया, जिससे चारों ओर दहशत का माहौल हो गया.


शादी में आए कई मेहमान तो दहशत का माहौल देख वहां से तुरंत चले गए. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें देख सभी छात्र वहां से भाग निकले. विवाद के बाद मैरिज हॉल में चारों तरफ सामान बिखरा हुआ था. मौके पर बस दूल्हा-दुल्हन के घर वाले ही मौजूद थे जो इस पूरी घटना से बेहद आहत थे. फिर पुलिस की मौजूदगी में शादी के बाद विदाई करवाई गई. साथ ही जो मेहमान घायल हुए थे उन्हें भी पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया.

बारात में शामिल एक शख्स ने बताया- हम अपने भतीजे की बारात लेकर आ रहे थे. इसी दौरान मैरिज हॉल से थोड़ी दूर पहले 15 से 20 लड़के बारात में शामिल हो गए. देखते ही देखते वो मारपीट करने लगे. हमने उनसे लड़ाई की वजह पूछी तो हमारे सिर पर धारदार चीज से हमला कर दिया, जिससे हम लहूलुहान हो गए. हम लोग आननफानन में वहां से भागते हुए पूरी बारात को मैरिज हॉल में लेकर पहुंचे. सभी लोग डर गए थे. वो लड़के वहां भी आ गए. फिर जमकर वहां भी उन्होंने हंगामा किया.

दूल्हे के पिता ने बताया- हम कई साल से बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे. बहुत अरमान के साथ हम बारात लेकर आए. पूरा परिवार खुशी से नाच रहा था. आईटी चौराहे के पास कुछ लड़के बारात में शामिल हो गए और महिलाओं से अभद्रता करने लगे. उन्हें रोका तो मारपीट शुरू कर दी. शादी का पूरा कार्यक्रम खराब हो गया.

Share:

सावधान! किसानों का एक और जत्‍था दिल्‍ली कूच करने की तैयारी में, पंजाब से हरियाणा तक हलचल

Tue Dec 3 , 2024
नई दिल्‍ली । पंजाब के किसानों (The farmers of Punjab)के एक प्रतिनिधिमंडल ने 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर अपने प्रस्तावित मार्च(Proposed march) से पहले सोमवार को हरियाणा में अंबाला (Ambala in Haryana)के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी योजना के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान नेता सरवन सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved