उज्जैन। सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच में एचआईवी पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। इस साल जिलेभर में 150 केस नए आए हैं। चिंता की बात यह हैं कि एचआईवी पीडि़त नए मरीजों में 30 से 35 साल के युवाओं की संख्या ज्यादा है। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. रेणुका मरमट ने बताया कि जिले में एचआइवी एड्स के मामलों पर गौर करें तो जांच के साथ ही पॉजीटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ी है। यहां अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक सात महीनों में कुल 42052 जांच हुई, इसमें 150 एचआइवी संक्रमित मिले हैं।
खास बात यह है कि एचआईवी पॉजिटिव मरीजों में 30 से 35 साल की उम्र के युवा ज्यादा है, जो कि बेहद चिंताजनक है। उज्जैन जिले में एचआइवी एड्स को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से अधिक जांच की वजह से ही संक्रमितों की पहचान हो पा रही है। जितने भी पॉजीटिव केस सामने आते हैं, उनमें 80 फीसद असुरक्षित यौन संबंध की वजह से हैं। इसलिए लोगों को ऐसे मामले में सतर्क रहना चाहिए। डॉक्टरों के मुताबिक एचआइवी से बचने के लिए लोगों को कई सावधानी रखनी होगी। उसके लिए कभी भी असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं। नशीली दवाएं लेने के लिए कभी भी सुइयां शेयर न करें। टैटू करवाते समय ध्यान रखें कि टैटू पार्लर सर्टिफाइड हो। टैटू कराते समय ध्यान रखें कि सुई नई हो और टैटू डिवाइस सही रुप से सैनिटाइज हो। अगर आपको लगता है कि आप एचआइवी के संपर्क में आ गए हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved