img-fluid

150 आउटसोर्स कर्मचारी कर रहे मीटर रीडिंग का काम

December 08, 2022

  • कार्य में लापरवाही बरतने पर एक को नोटिस, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

उज्जैन। शहर में बिजली के मीटरों की रीडिंग आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। इनकी संख्या अभी 150 है और इनके द्वारा ही कॉलोनियों के साथ ही मोहल्लों आदि में रीडिंग का काम किया जा रहा है। बताया गया है कि इनमें से अधिकांश द्वारा गलत रीडिंग की जा रही है और इसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है। स्थिति यह है कि झोन कार्यालयों में बिजली बिल में सुधार के लिए हर दिन ही बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंच रहे है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़ ने बताया कि बिजली मीटर में गल्ती होने की शिकायत मिलने पर फिलहाल एक आउटसोर्स कर्मचारी को नोटिस देकर समझाईश दी गई है कि आगे से वह कोई भूल न करें। श्री हारोड के अनुसार अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा रही है और रीडिंग में किसी तरह की कोई भी शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं।



निष्ठा एप द्वारा निगरानी
मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्यूरेसी शुद्धता के साथ मीटर वाचन होना चाहिए। मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाएगा।

उपभोक्ता जागरूक रहें
जब उपभोक्ता परिसर की मीटर रीडिंग होती है तो उपभोक्ता जागरूक रहे और मीटर वाचक द्वारा ली गई रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग पर नजर रखें ताकि सही देयक मिल सके। कंपनी के प्रयास हैं कि बिलिंग संबंधी शिकायतों को शून्य लेवल पर लाया जाए।

Share:

मेला एकाएक बंद होने के बाद दुकानदारों का दर्द सामने आया, ब्याज से पैसा लेकर माल भरा था, स्पोर्ट वाले का ट्रक कल ही उतरा

Thu Dec 8 , 2022
उज्जैन। कार्तिक मेला तो एकाएक प्रशासन ने बंद कर दिया लेकिन कई दुकानदार उलझ गए हैं और उन्होंने ब्याज से पैसा लेकर माल भरा था तथा आखिरी दिनों में अच्छी भीड़ की उम्मीद थी लेकिन कल शाम मेले में सन्नाटा हो गया और प्रशासन ने पूरी दुकानें बंद करवा दी थी। परेशान दुकानदार कह रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved