• img-fluid

    चुनाव के लिए 150 ईवीएम अतिरिक्त रखीं

  • June 02, 2022

    इंदौर। पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा तेजी से तैयारी की जा रही है। पर्याप्त ईवीएम के साथ ही पोस्टल बैलेट सहित अन्य आवश्यक सामग्री सुरक्षित कर गई है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी पांडे के मुताबिक डेढ़ सौ से ज्यादा ईवीएम सुरक्षित कर ली गई हैं। इंदौर के नगरीय क्षेत्र में 2250 तथा आठ नगर परिषद बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महूगांव, मानपुर, राऊ और सांवेर में 187 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 3437 मतदान केन्द्रों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व ईवीएम को मिलाकर 3100 ईवीएम की जरूरत है, जबकि प्रशासन द्वारा 3250 ईवीएम सुरक्षित रखवा दी गई हैं।


    इंदौर सहित पूरे संभाग में मतपेटियों का सत्यापन
    इंदौर। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तीव्र गति से की जा रही है। इंदौर सहित पूरे संभाग में मतपेटियों का सत्यापन किया जा रहा है। संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा ने इंदौर सहित पूरे संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन के लिए जिलों में उपलब्ध अनुपयोगी, खराब मतपेटी का भौतिक सत्यापन एसडीएम स्तर के अधिकारी से कराया जाए। सत्यापन में खराब मिली मतपेटियों में से कितनी मतपेटियों को निर्वाचन में उपयोग योग्य बनाया जा सकता है, इसकी जानकारी संभागायुक्त कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

    तीसरे दिन 210 नाम निर्देशन पत्र दाखिल
    पंचायत चुनाव के लिए तीसरे दिन 210 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए। इनमें जनपद पंचायत सदस्य के लिए 15, सरपंच पद के लिए 123 तथा पंच पदों के लिए 72 पर्चे जमा किए गए। इसी प्रकार इंदौर जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच, सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए 42, महू में 34, सांवेर में 44 तथा देपालपुर में 90 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

    Share:

    आचार संहिता के पहले ही दो नंबर के एक वार्ड में 5 करोड़ के भूमिपूजन

    Thu Jun 2 , 2022
      सामुदायिक भवन के साथ तीन संस्कार केन्द्रों को मिली मंजूरी इंदौर। नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले ही कल दो नंबर के एक वार्ड में 5 करोड़ रुपए के भूमिपूजन कर दिए गए। विधायक मेंदोला की मौजूदगी किए गए भूमिपूजन में संस्कार केन्द्र और सामुदायिक भवन के भूमिपूजन भी शामिल हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved