– पंद्रह से ज्यादा डंपर और आधा दर्जन जेसीबी लगाईं
– हर रात 30 से 35 डंपर मलबा उठाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है
इंदौर।
बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से मल्हारगंज (Malharganj) तक तोडफ़ोड़ का अभियान इस कदर तेजी से जारी है कि निगम द्वारा पिछले पांच दिनों में क्षेत्र से 150 डंपर भरकर मलबा उठाया जा चुका है।
नगर निगम (municipal Corporation) अधिकारियों ने बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से मल्हारगंज (Malharganj) के बीच निशान लगाए गए थे और उसके बाद से रहवासियों ने खुद ही तोडफ़ोड़ शुरू कर दी थी। आज क्षेत्र में लोगों ने कई जगह सडक़ पर रखे यातायात पुलिस के बैरिकेड््स (barricades) लगाकर पूरा मार्ग बंद कर तेजी से काम शुरू कर दिया है। नगर निगम (municipal Corporation) अधिकारियों के मुताबिक अब क्षेत्र से मलबा उठाने की कार्रवाई तेजी से शुरू कराई जा रही है। पिछले पांच दिनों में 150 डंपर से ज्यादा मलबा उठाया जा चुका है। हर रोज 30 से 35 डंपर-ट्रक मलबा उठाने में लग गए हैं और आधा दर्जन जेसीबी भी तैनात की गई हैं, ताकि मलबा उठाने की कार्रवाई तेजी से पूरी हो सके। मलबा उठाने की कार्रवाई के लिए कल रात को भी निगम के कई अधिकारियों की तैनाती की गई थी। वहीं दूसरी ओर आज सुबह से मलबा हटाने के बाद ड्रेनेज विभाग की टीमें भी वहां चोक पड़ी लाइनों की सफाई के लिए भेजी गईं, ताकि ड्रेनेज लाइनों की शिकायतों का निराकरण हो सके। ड्रेनेज सफाई के लिए रोबोट मशीनें और बड़े संसाधन भी लगाए गए हैं।
तोडफ़ोड़ के लिए कर दिए रास्ते बंद
आज सुबह बड़ा गणपति (Bada Ganpati) क्षेत्र में कई स्थानों पर चल रही तोडफ़ोड़ के चलते रास्ते बंद कर दिए गए थे, ताकि वाहनों का आवागमन न हो और लोग अपने बाधकों के हिस्से हटा सके। कहीं यातायात पुलिस के बैरिकेड््स (barricades) तो कुछ जगह लोगों ने बड़े वाहन सडक़ों पर खड़े कर रास्ते बंद कर दिए थे। कुछ मकानों के आगे लोगों को तैनात भी किया गया था, क्योंकि ऊपरी मंजिलों में तोडफ़ोड़ के कारण मलबा नीचे गिर रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved