इंदौर। पिछले दिनों राज्य शासन ने इन्दौर-उज्जैन टोल टैक्स का ठेका निरस्त करते हुए सडक़ विकास निगम को टोल वसूली का जिम्मा सौंप दिया है। अभी निगम ने लगभग 150 करोड़ रुपये की राशि के टेंडर बुलवाए हैं, जिनसे इन्दौर-उज्जैन सहित 20 प्रमुख सडक़ों की मरम्मत की जाएगी। इसमें महू-घाटाबिल्लौद सडक़ भी शामिल है, जिसका 4.40 किमी का हिस्सा सुधारा जाएगा।
अभी शासन ने 17 सडक़ों को टोल टैक्स से मुक्त भी किया है, सिर्फ व्यावसायिक वाहनों से ही टोल टैक्स की वसूली होगी। हालांकि नेशनल हाईवे सहित अन्य सडक़ों पर अभी 1 अप्रैल से टोल टैक्स की राशि भी बढ़ गई है, जिसमें इन्दौर-दवास बायपास भी शामिल है। वहीं मप्र सडक़ विकास निगम ने 20 प्रमुख सडक़ों को सुधारने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। यह सडक़ें 4 से 6 माह और एक साल के भीतर ठीक की जाएंगी। 150 करोड़ रुपये की राशि इन सडक़ों पर विकास निगम खर्च करेगा, जिसमें इन्दौर-उज्जैन का भी वह हिस्सा शामिल हैं, जो गड््ढेदार हो गया है और इसकी मरम्मत और नवीनीकरण पर 909 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं।
इसी तरह महू-घाटाबिल्लौद सडक़, जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 38 का हिस्सा है, उसका 4.40 किमी के हिस्से पर 609 लाख की राशि उन्नयन कार्यों पर खर्च की जाएगी। इसी तरह सीहोर-श्यामपुर रोड का 24.30 किमी का हिस्सा चौड़ीकरण के साथ सुधारा जाएगा, जिस पर सर्वाधिक 30 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी तरह रतनगढ़ घाट का पुनर्वास और उन्नयन कार्य 24.13 करोड़ में होगा तो जबलपुर-नृसिंहपुर-पीपरिया मार्ग के भी खराब हिस्सों का नवीनीकरण 901 लाख रुपये खर्च कर किया जाएगा।
इसी तरह नर्मदापुरम से टिमरनी मार्ग पर 739 लाख, आष्टा- कन्नौद मार्ग के नवीनीकरण पर 693 लाख खर्च होंगे तो खंडवा से हरदा मार्ग पर 682 लाख, बीना-खिमलासा, मालथौन मार्ग के नवीनीकरण पर 662 लाख, दमोह-पथरिया-गढ़ाकोटा मार्ग के नवीनीकरण पर 636 लाख और ओरछा में शीश महल परिसर की आंतरिक सडक़ों का विकास, एप्रोच मार्ग, पुल निर्माण पर 547 लाख खर्च होंगे, इसी तरह रायसेन-राहतगढ़ मार्ग के अलावा गैरतगंज से राहतगढ़ की सडक़ पर 648 लाख, सीवरी-बालाघाट मार्ग के खराब हिस्सों को ठीक करने पर 438 लाख, गोगापुरा-घोसलापुरा मार्ग पर 423, महुआ-चुहाली मार्ग 367लाख, रतलाम-झाबुआ पर 357 लाख, रीवा से व्योहारी मार्ग पर 290 लाख और रीवा-सेमरिया पर 168 और मां पीताम्बरा पीठ दतिया के स्वागत द्वार के निर्माण पर 83 लाख से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved