img-fluid

मक्सी में 87 लाख से आकार ले रहा नवीन उप तहसील कार्यालय

December 19, 2023

  • अधिकारियों ने निर्माणधीन भवन का निरीक्षण कर ठेकदार को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मक्सी। मक्सी के वार्ड 14 ग्राम गडरोली में भूमि सर्वे क्रमांक 351/1 पर 87 की लागत से नवीन उप तहसील कार्यालय का निर्माण शासन की पीआईओ विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसका सोमवार को मक्सी नायब तहसीलदार द्वारा निरीक्षण किया गया।

मक्सी थाने के पीछे बन रहे इस भवन का निर्माण मुरैना की गिरिराज धरड़ नामक कंपनी द्वारा 4000 स्क्वेयर फिट में किए जा रहा है। नवीन उप तहसील कार्यालय की बिल्डिंग में नायाब तसीलदात चेंबर, कोर्ट, कम्प्यूटर रूम, सिटीजन सर्विस सेंटर, मीटिंग हाल, ऑफिस, रिकॉर्ड रूम, महिला पुरुष और विकलांगों के लिए अलग-अलग शौचालय, रैंप आदि का निर्माण किया जा रहा है। जून 2023 में शुरू हुए इस भवन के निर्माण को निर्माण करने वाली कंपनी को फरवरी 2024 तक शासन को हैंड ओवर करके देना है। वर्तमान में उप तहसील भवन में फ्लोरिंग का काम चल रहा है जिसमें लगभग 3000 स्क्वेयर फिट में टाइल्स लगाई जानी है। इसके बाद रंगाई-पुताई और अन्य काम बाकी है। इसके अलावा भवन तक पहुँचने के लिए ग्राम गडरोली से भवन तक 30 फिट लंबा रोड़ और बिल्डिंग के चारों ओर तार फेंसिंग या बाउंड्रीवाल बनना है। नयाब तहसीलदार जितेंद्र चौरसिया द्वारा निर्माण कम्पनी को तय समय सीमा में सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने और बिल्डिंग हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। इस दौरान आरआई विवेक घुंघराले, पटवारी भगवान सिंह गुर्जर भी मौजूद रहे।

Share:

गूगल के यूजर्स को मिलेंगे 5240 करोड़ रुपये, एंटीट्रस्ट कानून का किया उल्लंघन

Tue Dec 19 , 2023
नई दिल्ली: गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को यूएस में एंटीट्रस्ट के एक मामले में 70 करोड़ डॉलर (5822 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी. यह पैसा कंपनी के यूएस में ग्राहकों और राज्य सरकारों को जाएगा. एंटीट्रस्ट कई कानूनों का एक ग्रुप होता है जिन्हें इसलिए बनाया जाता है ताकि बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved