नई दिल्ली (New Dehli)। लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान (Announcement of dates)नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी(First list released) करने के लिए तैयार दिख (look ready)रही है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की 29 फरवरी बैठक होने वाली है। इस पहली बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए 150 से अधिक उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पहली सूची में पीएम मोदी (वाराणसी), गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर) का नाम शामिल होने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि परवेश वर्मा (पश्चिमी दिल्ली), मनोज तिवारी (उत्तर पश्चिम दिल्ली) और रमेश बिधूड़ी (दक्षिणी दिल्ली) का भी नाम तय है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेन्द्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, परषोत्तम रूपाला और राजीव चन्द्रशेखर का भी नाम भाजपा की पहली लिस्ट में शामिल हो सकता है।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की शुरुआत के रूप में शनिवार को पार्टी मुख्यालय में ऐसे सात राज्यों के नेताओं के साथ एक अनौपचारिक बैठक हुई, जहां अधिक सीटें हैं। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के मोहन यादव, राजस्थान के भजन लाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साई के अलावा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और केरल के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
पहली लिस्ट में भाजपा नेतृत्व उन सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा करने पर विचार कर सकता है जहां विपक्षी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। इनमें यूपी की कई सीटें शामिल हैं जहां सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved