img-fluid

कार में शारीरिक संबंध बनाने के दौरान हुई 15 साल की लड़की की मौत, जानें पूरा मामला

August 03, 2021

ब्राजील के साओ पाउलो (Sao Paulo) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कार में यौन संबंध बनाने के दौरान 15 साल की लड़की की दिल का दौरा पड़ने से मौत (Girl died while having sex in Car after Heart Attack) हो गई. पुलिस ने कहा है कि किसी तरह के हिंसा के कोई निशान नहीं हैं, हालांकि मामले को संदिग्ध मौत के रूप में दर्ज किया गया है और गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि साओ पाओलो (Sao Paulo) की एक 15 वर्षीय लड़की की एक 26 वर्षीय व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. 26 वर्षीय शख्स ने पुलिस को बताया कि मैं और गेब्रियली डिक्सन (Gabrielly Dickson) अपनी कार में शारीरिक संबंध बना रहे थे. इस दौरान डिक्सन बेहोश हो गई. इसके बाद में साओ पाउलो के क्यूबाटाओ में यूपीए जार्डिम कैस्किएरो मेडिकल फैसिलिटी में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.


शख्स ने बताया, ‘इस दौरान गेब्रियली डिक्सन (Gabrielly Dickson) के होंठ और त्वचा पीली पड़ गई और उसके हाथ पीछे मुड़ गए थे. बेहोशी के हालत में अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे और स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1:20 बजे मृत घोषित कर दिया.

स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी के अनुसार, गेब्रियली डिक्सन (Gabrielly Dickson) का इलाज करने वाली नर्सों ने उसकी योनि में खून पाया. पुलिस ने हिंसा को लेकर भी अस्पताल से जानकारी ली, लेकिन नर्सों ने किसी तरह की हिंसा के संकेतों से इनकार किया.

शख्स ने 15 साल के गेब्रियली डिक्सन (Gabrielly Dickson) के साथ रिलेशन में होने का दावा किया है. हालांकि डिक्सन के घरवालों ने पुलिस को बताया कि उन्हें व्यक्ति के साथ उसके संबंधों के बारे में पता नहीं था. इसके साथ ही घरवालों ने बताया कि यह सुनिश्चित नहीं है कि डिक्सन किसी बीमारी से पीड़ित थी या नहीं. ब्राजील में सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र 14 साल है और इस वजह से शख्स पर यौन अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है.

Share:

क्राइम ब्रांच को लैपटॉप से मिलीं 68 एडल्ट फिल्में, लगातार सबूतों को नष्ट कर रहे थे राज कुंद्रा

Tue Aug 3 , 2021
नई दिल्ली: हाइकोर्ट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए रिट पेटिशन दायर की थी. जिसकी सुनवाई के तहत सरकारी वकील ने कई खुलासे किए और तथ्यों के साथ ये बताने की कोशिश की, कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी बिलकुल सही थी, और क्यों जरूरी थी. उन्होंने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved