इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले हुई युवती की मौत के दूसरे दिन दिनभर यातायात पुलिस ने इस रोड पर दोनों ओर से गलत दिशा में आने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर वसूली की थी, लेकिन अब यातायात पुलिस भी यहां से गायब हो गई है। देवास नाका से करीब 2 किलोमीटर लंबे रूट की बात करें तो सडक़ के दोनों ओर गलत दिशा में आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की संख्या कम नहीं है।
एक छोटे से ही हिस्से में सडक़ के दोनों ओर हर 1 मिनट में औसतन 15 वाहन गलत दिशा में जा रहे हैं, जिन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। इस मान से देखें तो पूरे दिन यहां गलत दिशा में चलने वाले वाहनों की संख्या सैकड़ों में है। बड़ा कारण पूरे रूट पर बीच में एक भी टर्न नहीं होना है। लोग लंबे चक्कर से बचने के लिए गलत दिशा में वाहन ले जाते हैं। लोडिंग और बड़े वाहनों के साथ ही गलत दिशा में चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों की संख्या सबसे ज्यादा है। पेट्रोल पंप के सामने स्थित डिवाइडर के बीच में एक संकरी सी जगह को दोपहिया वाहन चालकों ने रोड क्रॉस करने का माध्यम बना लिया है। ये खतरनाक है और हादसों को बुलावा दे रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि मौतों का आंकड़ा कम नहीं है, लेकिन यहां हर दिन छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है।
कार्रवाई बस एक दिन
शहर का यातायात सुधारने में लगी यातायात पुलिस चौराहों पर तो हर दिन अलग-अलग समय पर नजर आ जाती है, लेकिन हादसे के दूसरे दिन यहां कार्रवाई करने के बाद अब यातायात पुलिस भी यहां नजर नहीं आ रही है। यहां के हालात जस के तस हैं। हादसे के दूसरे दिन यहां पहुंची यातायात टीम ने गलत दिशा में आने वाले डेढ़ सौ से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved