• img-fluid

    भोपाल मंडल के 15 हजार कर्मियों को मिला बोनस

  • November 02, 2020

    भोपाल। घाटे से जूझ रहे रेलवे ने अपने कर्मियों को त्योहारी सीजन में बोनस दे दिया है। यह बोनस मंडल के 15 हजार रेलकर्मियों को मिल चुका है। कुछ ही रेलकर्मी बाकी होंगे, जिन्हें जल्द मिल जाएगा। हरेक रेलकर्मी को 18 हजार रुपए बोनस राशि मिली है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से रेलवे को लॉकडाउन लागू होने के बाद ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा था। अभी तक रेल यातायात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है क्योंकि पूर्व की तरह सभी ट्रेनें नहीं चलाई जा रही हैं। रेलवे को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थिति में भी रेलवे ने बोनस देने का निर्णय लिया है और देना भी शुरू कर दिया है। बोनस मिलने की पुष्टि मंडल के कई रेलकर्मियों ने भी की है। भोपाल रेल मंडल में सभी विभागों को मिलाकर 15 हजार 300 से अधिक रेलकर्मी हैं। इनमें से राजपत्रित अधिकारियों को बोनस नहीं मिलता है। बाकी के रेलकर्मी बोनस के लिए पात्र होते हैं, जिन्हें मिल चुका या मिल रहा है।

    रेलवे को घाटे से निकालेंगे
    बोनस मिलने से खुश मंडल के रेलकर्मियों का कहना है कि रेलवे को घाट से बाहर निकालेंगे। हर स्तर पर बेहतर काम करेंगे। आम रेलकर्मियों का कहना है कि जब घाटे में रहकर रेलवे हम कर्मचारियों के बारे में सोच रहा है और बोनस दे दिया है तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम हर मुश्किलों में रेलवे के साथ खडे रहें।

    जताई थी नाराजगी
    कोरोना संक्रमण की वजह से हो रहे घाटे के बाद चर्चा थी कि रेलवे इस बार अपने रेलकर्मियों को बोनस नहीं देगा। इस बात से यूनियन के राष्ट्रीय और जोनल पदाधिकारी नाराज हो गए थे। उनके नेतृत्व में नाराजगी जताई गई। रैलियां निकाली गईं। भोपाल रेलमंडल में भी रेलकर्मी नाराज रहे। रेलवे बोर्ड से यूनियन के पदाधिकारियों ने चर्चा की। जिसमें बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि घाटा हुआ है और आगे भी होगा, क्योंकि सभी ट्रेनों को पटरी पर नहीं उतार सकते, फिर भी बोनस दिया जाएगा।

    Share:

    सिंधी पंचायत ने भगत कंवरराम को याद किया

    Mon Nov 2 , 2020
    संतनगर। उपनगर की सर्वाधिक सदस्यों वाली संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में शहीद भगत कंवरराम की 81वीं शहीदी दिवस पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाई गई। संत नगर के मुख्य मार्ग स्थित, संत कंवरराम की प्रतिमा के समक्ष पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी ने संत कंवरराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved