उज्जैन। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था एवं चैकिंग पॉइंट के लिए अलग-अलग टीम पुलिस विभाग द्वारा बनाई गई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही उज्जैन जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई हैं। इसके तहत अब 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे, 26 अप्रैल को जाँच होगी। 29 अप्रैल तक नाम वापसी, 13 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 18 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संविक्षा 26 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल रहेगी। उज्जैन जिले में 13 मई को मतदान किया जाएगा। मतगणना 4 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में की जाएगी। 13 मई को उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2077 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से विधानसभा नागदा खाचरौद में 271, महिदपुर में 262, तराना में 238, घट्टिया में 279, उज्जैन उत्तर में 257, उज्जैन दक्षिण में 285, बडऩगर में 232 एवं आलोट में 253 मतदान केंद्र शामिल हैं। उज्जैन पुलिस लाइन के प्रभारी रणजीत सिंह राणा ने बताया कि उज्जैन जिले में सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 15 सुरक्षा बलों की विशेष कंपनियाँ मांगी गई हैं। एक कंपनी में 100 से अधिक जवान मौजूद रहेंगे। सुरक्षा बलों के जवानों के अलावा 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी लोकसभा चुनाव की व्यवस्था संभालेंगे। चुनाव के पहले सुरक्षा एवं चैकिंग के लिए उज्जैन के सभी नाकों पर चैकिंग पॉइंट बनाकर जांच की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा शहर एवं जिला स्तर पर भी सघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिले में अभी तक 310 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। 2077 मतदान केंद्रों के लिए कुल 209 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं। उज्जैन व आलोट विधानसभा के संसदीय क्षेत्र में 8 फरवरी 2024 की स्थिति में 17,72,734 मतदाता हैं, जिसमें 8,95,392 पुरुष, 8,77,267 महिलाएँ एवं 75 अन्य शामिल हैं। उज्जैन के मतदाताओं जेंडर रेशो 980 है और सर्विस वोटर की संख्या 1643 हैं। जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम नवीन प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 123 पर स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम 24 घंटे सतत् कार्य करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved