img-fluid

अन्नपूर्णा लिंक रोड में बाधक 15 झुग्गीवासी फ्लैटों में शिफ्ट हुए

April 10, 2024

पौने चार सौ झुग्गियां बनी हैं… कई परिवारों ने कल गुड़ी पड़वा पर नए घर में किया प्रवेश

इन्दौर। अन्नपूर्णा से पश्चिमी रिंगरोड (Annapurna to Western Ringroad) को जोडऩे वाली लिंक रोड में करीब पौने चार सौ झुग्गियों की बाधाएं हैं और अब निगम द्वारा इन्हें हटाने का काम शुरू किया गया है। कई झुग्गीवासी समझाइश केबाद मान गए और उन्होंने निगम द्वारा बनाई गई मल्टियों में 15 फ्लैट लिए हैं। कल परिवारों की शिफ्टिंग (shifting) कराई गई। आने वाले दिनंो में कुछ और परिवारों को अलग-अलग मल्टियों में शिफ्ट कराया जाएगा।


नगर निगम द्वारा अन्नपूर्णा मंदिर के समीप से लिंक रोड का निर्माण पश्चिी रिंगरोड तक किया जा रहा है और इसके लिए अब नगर निगम द्वारा बाधाएं चिन्हित की जा रही हैं, ताकि आने वाले दिनों में वहां काम शुरू कराया जा सके। निगम अधिकारी पिछले कई दिनों से वहां रहवासियों को समझाइश दे रहे थे, ताकि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टियों में शिफ्ट हो सके। इसी के चलते 15 परिवारों ने कल गुडी पड़वा पर नए फ्लैटों में गृह प्रवेश किया। निगम अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक 40 परिवारों ने और सहमति दी है। वे भी फ्लैट में शिफ्ट होने को राजी हो गए हैं। उनके मुताबिक करीब पौने चार सौ से ज्यादा झुग्गियां और कच्चे-पक्के मकान सडक़ में बाधक हैं। उक्त सडक़ 150 फीट चौड़ी बनाने का प्रस्ताव है, जिससे यातायात का दबाव न केवल कम होगा, बल्कि रहवासियों को एक नई सुविधा मिल सकेगी। वर्तमान में पश्चिमी रिंग रोड के लिए सुदामा नगर और कुछ अन्य क्षेत्रों की गलियों से होकर रिंग रोड तक वाहन चालकों को छोटी सडक़ों से जाना पड़ता है। अफसरों का कहना है कि बाधाएं हटाने के बाद कुछ हिस्सों में तेजी से काम शुरू कराया जाएगा।

Share:

ढाई हजार करोड़ पार रहेगा इस बार पंजीयन विभाग का कमाई का लक्ष्य

Wed Apr 10 , 2024
– सोमवार को ही एक हजार से ज्यादा हो गई रजिस्ट्रियां – बढ़ी गाइडलाइन का भी मिलेगा विभाग को फायदा, – 2410 करोड़ का राजस्व हासिल किया था समाप्त हुए वित्त वर्ष में इंदौर। शासन के कमाऊ पंजीयन विभाग (Registration Department) ने अभी समाप्त हुए वित्त वर्ष में पूरे प्रदेश में 10300 करोड़ का राजस्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved