इन्दौर। इमली बाजार चौराहे से सदर बाजार को ओर जाने वाले मार्ग पर कई दुकानें लैफ्ट टर्न में बाधक थी, जिन्हें हटाने के लिए निगम की टीम ने दुकानदारों को कहा था। इसी के चलते कुछ दुकानें हटा ली गई, जबकि कुछ गिनम की टीमों द्वारा हटाई गई। करीब 15 से ज्यादा दुकानें हटने के बाद लैफ्ट टर्न का रास्ता साफ हो गया है और आने वाले दिनों में वहां निगम लैफ्ट टर्न संवारने के काम शुरू करेगा। शहर केक ई चौराहों केलैफ्ट टर्न चौड़े किये जाने हैं और उनके प्रस्ताव भी मंजूर हो गए हैं, लेकिन निगम की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल होने के चलते मामले उलझन में पड़े है। अभी सिर्फ वही कार्य कराये जा रहे है, जो अतिआवश्यक है।
निगम अधिकारियों के मुताबिक राजबाड़ा से इमली बाजार चौराहे तक की सडक़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा पूरी तरह तैयार कर दी गई है, जबिक नगर निगम द्वारा इमली बाजार चौराहे से मरीमाता तक बनाई जा रही सडक़ का काम आधा अधूरा और रुका पड़ा है, जिसके कारण रहवासी से लेकर वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। नगर निगम अधिकारियों ने 15-20 दिन पहले क्षेत्र का दौरा किया था और वाहं लैफ्ट टर्न चौड़े करने को लेकर आसपास की बाधक दुकानों के मामले में व्यापारियो को कहा था कि वे खुद स्वेच्छा से लैफ्ट टर्न में बाधक दुकानों के हिस्से हटा लें, इसलिए निगम चटीमों ने वहां मार्किंग भी कर दी थथी, इसी आधार पर अधिकांश दुकानों के हिस्से व्यापारियों ने खुद हटा लिए, जबकि कुछ बचे हिस्से निगम टीमों ने ढहा दिए है, अब वहां लैफ्ट टर्न के हिस्से पहले से ज्यादा खउले नजर आ रहे हैं। अधकारियों का कहना है कि बाधाएं हटने के बाद अब लैफ्ट टर्न को संवारने का काम निगम के यातायात प्रकोष्ठ द्वाारा शुरू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved