img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों और मुख्य कोच गौतम गंभीर को दिए जाएंगे 3-3 करोड़ रुपये – बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया

  • March 20, 2025


    नई दिल्ली । बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (BCCI Secretary Devjit Saikia) ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों (15 players of Champions Trophy winning Team India) और मुख्य कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे (Head Coach Gautam Gambhir will be given Rs. 3 Crore each) । कुल 58 करोड़ रुपये के नकद इनाम घोषित किये गए ।

    रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस आठ टीमों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद, फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। इस इनाम की राशि उन खिलाड़ियों को भी मिलेगी जो टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेले, जैसे अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर।

    सैकिया ने यह भी बताया कि बाकी कोचिंग स्टाफ – बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, सहायक कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट, फील्डिंग कोच टी दिलीप, और फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन व योगेश परमार, टीम डॉक्टर आदित्य दफ्तरी, थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र द्विगी, नुवान उडेनेक और दयानंद गरानी, मसाजर चेतन कुमार, राजीव कुमार और अरुण कानाडे, और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे।

    इसके अलावा, बीसीसीआई से जुड़े अन्य अधिकारी जैसे वीडियो एनालिस्ट हरी प्रसाद मोहन, लायजन ऑफिसर और मीडिया मैनेजर को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे। बीसीसीआई सचिव ने बताया कि चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर को 30 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि अन्य सदस्य – सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा, एस शरत और शिव सुंदर दास को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। सैकिया ने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विजेता भारतीय टीम को लगभग 19.45 करोड़ रुपये इनाम में दिए, जो केवल खिलाड़ियों में बांटे गए। प्रत्येक खिलाड़ी को 1.43 करोड़ रुपये मिले।

    सैकिया ने गुरुवार को जारी बीसीसीआई के बयान में कहा, “खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को यह इनाम देना हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी मेहनत और रणनीतिक खेल की बदौलत भारत विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचा है। यह जीत सफेद गेंद क्रिकेट में भारत की श्रेष्ठता साबित करती है, और हमें विश्वास है कि टीम आने वाले वर्षों में और ऊंचाइयों को छुएगी।” उन्होंने आगे कहा, “खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए समर्पण और प्रतिबद्धता ने एक नया मानदंड स्थापित किया है, और हमें विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट वैश्विक मंच पर अपना मानक ऊंचा करता रहेगा।”

    Share:

    हिमाचल प्रदेश के लिए 93 . 57 करोड़ रुपए की 79 परियोजनाएं की गई स्वीकृत - केन्द्रीय गृह राज्यमन्त्री नित्यानन्द राय

    Thu Mar 20 , 2025
    शिमला । केन्द्रीय गृह राज्यमन्त्री नित्यानन्द राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए (For Himachal Pradesh) 93 . 57 करोड़ रुपए की 79 परियोजनाएं स्वीकृत की गई (79 Projects worth Rs. 93.57 crore Approved) । केन्द्रीय गृह राज्यमन्त्री नित्यानन्द राय ने लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved