आज और कल खुले रहेंगे निगम के काउंटर
इन्दौर। 1 मार्च से संपत्तिकर की बकाया राशि पर 15 प्रतिशत सरचार्ज (Surcharge) लगने वाला है। वर्तमान में निगम द्वारा 10 प्रतिशत सरचार्ज लिया जा रहा है। आने वाले दो दिनों तक सरचार्ज (Surcharge) से बचने के लिए लोग राशि जमा कराएंगे। इसके लिए छु्ट्टी के दो दिनों में भी कैश काउंटर खुले रहेंगे।
नगर निगम राजस्व विभाग (Municipal Revenue Department) के अधिकारियों के मुताबिक संपत्तिकर (Wealth Tax) पर 28 फरवरी तक 10 प्रतिशत सरचार्ज (Surcharge) लिया जा रहा है। आने वाले दिनों में शासन के निर्देश के बाद एक माह से 15 प्रतिशत सरचार्ज लिया जाएगा। 5 प्रतिशत सरचार्ज की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि निगम द्वारा वसूली अभियान पूरी तरह अघोषित रूप से बंद कर दिया गया है और संपत्ति कुर्की भी नहीं की जा रही है। निगम ने बकायादारों को सूचना पत्र भेजकर 5 प्रतिशत सरचार्ज से बचने के लिए दो दिन में राशि जमा कराने को कहा है। इसी के चलते झोनलों से लेकर मुख्यालय और अन्य स्थानों के कैश काउंटर छुट््टी के दिन भी खुले रखे जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved