इंदौर। स्वतंत्रता दिवस की धूम पूरे इंदौर जिले में रही। शहर से लेकर गांवों तक रंगारंग आयोजन हुए। हर घर तिरंगा अभियान का भी असर देखा गया और घर-घर में लोगों ने तिरंगा लगाया। कॉलोनियों, मोहल्लों, टाउनशिप से लेकर शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक संस्थानों, शैक्षणिक, व्यापारिक संगठनों के साथ निगम सहित सभी सरकारी दफ्तरों और हाईकोर्ट में भी ध्वजारोहण के आयोजन हुए। साथ ही महेश गार्ड लाइन स्थित सश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मैदान पर मुख्य समारोह में 15 दलों ने परेड में हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों के साथ झाबुआ से आए भगोरिया दल ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। हर्ष फायर के साथ रंगीन गुब्बारे छोड़े गए।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ परिसर में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस एसए धर्माधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश गणों के साथ अधिकारी और अधिवक्ता भी मौजूद रहे। इसी तरह संभागायुक्त माल सिंह ने अपने दफ्तर में ध्वजारोहण किया, तो रेसीडेंसी क्लब और रॉबर्ट नर्सिंग होम में भी संभागायुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तो कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रशासनिक संकुल में ध्वजारोहण किया। वहीं निगम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिकासिंह चौहान और प्राधिकरण में अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला और सीईओ आरपी अहिरवार ने ध्वजारोहण किया। वहीं सश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मैदान में जो मुख्य आयोजन हुआ उसमें जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और खुली जीप में सवार होकर रस्मी परेड की सलामी ली। राष्ट्रीय धुन के साथ जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की और पहली बार लाडली बहना सेना सदस्य भी परेड का आकर्षक केन्द्र रही। परेड में कुल 15 दलों ने हिस्सा लिया और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया। अ वर्ग में पहला स्थान बीएसएफ, दूसरा स्थान आरएपीटीसी को मिला। वहीं ब वर्ग में पहला स्थान यातायात पुलिस और दूसरा स्थान एनसीसी गल्र्स को मिला। वहीं स वर्ग में पहला स्थान बीएसएफ के बैंड को प्राप्त हुआ। वहीं प्रदेश के जनसम्पर्क आयुक्त मनीष सिंह ने भी संचालनालय भोपाल में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर संचालक सुरेश गुप्ता और डॉ. एचएल चौधरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
मंत्री के साथ अफसरों ने भी किया बच्चों के साथ भोजन
हर साल की तरह इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किला मैदान स्थित शासकीय उमावि विद्यालय पहुंचकर बच्चों के साथ मंत्री और अफसरों ने मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा श्री राजेंद्र सिंह रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास, पार्षद श्री राहुल जायसवाल सहित अन्य अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। बच्चों को आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन में विशेष रूप से खीर, पूरी, लड्डू, छोले की सब्जी आदि परोसे गए। मंत्री श्री सिलावट ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है। इस शिक्षा नीति के तहत शासकीय स्कूलों का उन्नयन कर उन्हें सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा देश के विकास का मुख्य आधार है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए गए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
वर्षभर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया जाता है। कल भी मुख्य समारोह में ये पुरस्कार दिए गए। वहीं आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री श्री सिलावट मौजूद रहे, तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, संभागायुक्त माल सिंह, आईजी राकेश गुप्ता, प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, जिपं. अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली में सम्मानित हुई झलारिया निवासी सीताबाई
नई दिल्ली के लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में इंदौर जिले के देपालपुर के छोटे से गांव झलारिया की रहने वाली पम्प ऑपरेटर सीताबाई को भी सम्मानित किया गया। विशेष आमंत्रण पर वे इंदौर से दिल्ली पहुंचीं। दरअसल जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल योजना के रख-रखाव और उसके संचालन का कार्य श्रीमती सीताबाई करती है। उनके अलावा एक अन्य महिला का चयन भी प्रदेश से किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा सीताबाई को सम्मानित करने पर पूरा गांव खुश है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved