img-fluid

मैहर स्टेशन पर रुकेगी 15 जोड़ी यात्री ट्रेनें

  • March 29, 2025

    जबलपुर। रेल मंडल में चेत्र नवरात्रि पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए मंडल द्वारा विशेष प्रबंध किये गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने-जाने को देखते हुए 15 जोड़ी यात्री गाडियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।


    इसके साथ ही मैहर में अतिरिक्त टिकिट काउंटर एवं एटीवीएम के साथ ही स्वच्छता, पेय जल, खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर 15 जोड़ी ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर 30 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है। जिससे कि इन गाडिय़ों से आने जाने वाले यात्रियों को मैहर पहुंचने में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही मैहर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही साफ सफाई, खान-पान एवं यात्रियों के आराम के लिए पेयजल शेड आदि की व्यवस्थाओं के अतिरिक्त उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए रेलवे की सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा भी कैम्प लगाकर प्राथमिक उपचार प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा।

    Share:

    सरयू घाटों की तर्ज पर नर्मदा घाटों का होगा विकास

    Sat Mar 29 , 2025
    मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में अध्ययन दल ने किया भ्रमण जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अयोध्या में सरयू नदी पर बने घाटों का भ्रमण किया। इस दौरान सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव, विभागीय सलाहकार समिति के सदस्य प्रशांत पोल, विशेष सहायक ाहुल सिंह राजपूत, मुख्य अभियंता गोपाल सिंह, स्थानीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved