
उत्कृष्ट काम करने वालों की सूची भेजी
इंदौर । 26 जनवरी (26 January) को मुख्यमंत्री (CM) के शहर (Indore) में आने की सुगबुगाहट से ही जिला प्रशासन (District Administration) विशेष तैयारियों में जुट गया है। गणतंत्र दिवस (Republic Day) को पुरस्कृत होने वाले अधिकारियों की सूची जहां भोपाल से भेजी जा चुकी है, वहीं जिला प्रशासन ने भी 15 अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित किए हैं।
अपने-अपने विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 26 जनवरी के आयोजन में सम्मानित किया जाना है, जिसके लिए प्रतिवर्षानुसार सूची तैयार की गई थी, लेकिन कलेक्टर के निर्देश के बाद सीएम हेल्पलाइन व अपने-अपने विभागों में अभिनव पहल करने वालों को भी सूची में शामिल किया गया है। हालांकि भोपाल स्थित विभाग से सीएम हेल्प लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन अधिकारियों को नामिनेट किया गया है। जूनी इंदौर तहसीलदार लोकेश आहूजा जहां 90 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण कर अपनी जगह बनाए हुए हैं, वहीं ऊर्जा विभाग के सहायक यंत्री गांधीनगर गौरव दुबे ने भी सीएम हेल्प लाइन प्रकरण निपटाने में 97 प्रतिशत की सफलता हासिल की है। वहीं महू की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रियंका अग्रवाल अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में 88 प्रतिशत काम पूरा कर आगे आई हैं। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके विभागीय अधिकारी भी पुरस्कार देना नहीं चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से नामिनेट होने के बाद सूची में नाम आगे किया गया है।