पणजी। गोवा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल Goa Medical College Hospital(GMCH) में ऑक्सीजन के अभाव(Oxygen Crisis) में और 15 कोरोना मरीजों की मौत (15 corona patients died.) हो गई। राज्य सरकार (state government) ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) को यह जानकारी दी। दो दिन पहले ही यहां 26 कोरोना मरीजों की मौत(26 corona patients died here two days ago) हो गई थी।
राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट की गोवा बेंच को बताया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन का दबाव कम होने के कारण अधिकांश मरीजों की मौत हुई। कोर्ट ने केंद्र से गोवा के हालात के मद्देनजर जल्द कोटा के मुताबिक ऑक्सीजन की आपूर्ति करने को कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved