उज्जैन। महाशिवरात्रि पर इस बार मंदिर समिति को लड्डू प्रसादी और शीघ्र दर्शन पास की बिक्री से अच्छी आय हुई है। लगातार दो बार कोरोना महामारी के चलते महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु कम पहुँचे थे लेकिन इस बार यह आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया। महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर कोरोना के प्रतिबंध हटने के बाद इस साल भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी।
महाशिवरात्रि के मुख्य दिन तथा दूसरे दिन वर्ष में एक बार दोपहर में होने वाली भगवान महाकाल की भस्मारती से लेकर शयन आरती तक महाकाल मंदिर में लगभग 3 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर उक्त दो दिनों में 15 लाख 85 हजार रुपए की लड्डू प्रसादी का विक्रय मंदिर के विभिन्न प्रसादी काउंटरों से किया गया। वहीं दो दिन में 803 श्रद्धालुओं ने 250 रुपए का शीघ्र दर्शन पास खरीदकर भगवान के दर्शन किए। इससे मंदिर समिति को 2 लाख 750 रुपए की आय हुई। जबकि गत वर्ष महाशिवरात्रि पर सिर्फ 70 हजार लोगों ने ही महाकाल दर्शन किए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved