उज्जैन। मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ महीने ही बचे है। राजनीतिक पार्टियों की तैयारी के साथ निर्वाचन आयोग की भी तैयारी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बुधवार को जिले की मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इसके मुताबिक 2 अगस्त की स्थिति में जिले में कुछ 15 लाख 1 हजार 85 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 762089 है, वहीं 738927 महिला मतदाता हैं। अन्य श्रेणी की मतदाता 69 हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने बुधवार से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन के लिए 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। इनका निराकरण कर सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। आगामी 31 अगस्त तक बीएलओ प्रतिदिन मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर आवेदन लेंगे। 12, 13, 19 और 20 अगस्त को विशेष शिविर लगाएं जाएँगे। इस दौरान बीएलओ घर-घर संपर्क करेंगे और जो मतदाता आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनसे आवेदन लिए जाएँगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved