• img-fluid

    15 लाख 1085 मतदाता इस बार उज्जैन जिले की 7 सीटों पर करेंगे मतदान

  • August 03, 2023

    • विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ शुरु की शासन ने

    उज्जैन। मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ महीने ही बचे है। राजनीतिक पार्टियों की तैयारी के साथ निर्वाचन आयोग की भी तैयारी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बुधवार को जिले की मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इसके मुताबिक 2 अगस्त की स्थिति में जिले में कुछ 15 लाख 1 हजार 85 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 762089 है, वहीं 738927 महिला मतदाता हैं। अन्य श्रेणी की मतदाता 69 हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने बुधवार से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन के लिए 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। इनका निराकरण कर सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। आगामी 31 अगस्त तक बीएलओ प्रतिदिन मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर आवेदन लेंगे। 12, 13, 19 और 20 अगस्त को विशेष शिविर लगाएं जाएँगे। इस दौरान बीएलओ घर-घर संपर्क करेंगे और जो मतदाता आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनसे आवेदन लिए जाएँगे।



    80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग घर बैठे ही कर सकेंगे मतदान
    मध्यप्रदेश में पहली बार 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी। बुजुर्ग घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा केवल विकल्प के रूप में रहेगी। बुजुर्ग बूथ पर जाकर भी मतदान कर सकते हैं। बताया जाता है कि विकलांगों को भी यह सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, पंजाब सहित अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा दी थी। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग कराने के लिए फार्म-12 भरवाकर सहमति ली गई थी। आवेदन फॉर्म के अनुसार विधानसभावार ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट मुहैया कराया गया था। मतदान के दौरान गोपनीयता बरती गई थी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई थी।

    Share:

    लोगों का कहना भले ही एक दिन छोड़कर जलप्रदाय करो लेकिन साफ पानी दो

    Thu Aug 3 , 2023
    प्रतिदिन का जलप्रदाय तो शुरु हुआ लेकिन नलों से आ रहा है दूषित और बदबूदार पानी उज्जैन। शहर का गंभीर डेम पूरी क्षमता से भरने के बाद 31 जुलाई से नियमित जलप्रदाय शुरु हो गया था लेकिन पानी बदबूदार आ रहा है जबकि एक दिन छोड़कर जब जलप्रदाय हो रहा था तो पानी का स्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved