नई दिल्ली। बिहार में जहां बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में हाहाकार मचा हुआ है। बिहार में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 200 लोगों की जान जा चुकी है। उधर गुजरात में लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। द्वारका, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, जामनगर में हालत भयावह हो गए हैं। सडक़ों पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है। कई निचली बस्तियां पूरी तरह डूब गई हैं। बारिश और बाढ़ से द्वारकाधीश मंदिर की पताका बह गई है। खुडिय़ाल में एक मंदिर डूब गया है।
13 बांधों पर खतरा बढ़ा
गुजरात में 2 दिन से भारी बारिश के चलते सौराष्ट्र के 13 बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, जिससे खतरा बढ़ गया है।
गिर के शेर भी कंपकपाएं
बाढ़ के चलते गुजरात के गिर के शेर भी अब कंपकपाने लगे हैं। यहां के अभयारण्य में बाढ़ का पानी भर गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved