• img-fluid

    MP में 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त का नया डीजी बनाया

  • September 24, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस (Transfer Express) चली है. मध्य प्रदेश में कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. गृह विभाग (Home Department) ने 15 सीनियर आईपीएस अधिकारियो (IPS officers) को यहां से वहां कर दिया है. गृह विभाग ने सभी अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश मंगलवार की दोपहर में जारी किए हैं. जिनमें कई अधिकारियों को अब नई और अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में गृह विभाग की कमान खुद सीएम मोहन यादव के पास है.

    मोहन सरकार ने ट्रांसफर आदेश के तहत एडीजी इंटेलीजेंस में पदस्थ जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त का नया डीजी बनाया है. जबकि लोकायुक्त के वर्तमान डीजी योगेश चौधरी को पुलिस मुख्यालय के प्रबंधन में भेजा है. डीसीपी श्रद्धा तिवारी को जोन-2 से मुक्त करके पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पदस्थ किया गया है. इसी तरह पुलिस कमिश्नर ऑफिस में इंटेलिजेंस सिक्योरिटी में तैनात संजय कुमार को अब भोपाल जोन-2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबलपुर की एडिशनल एसपी के पद पर तैनात सोनाक्षी सक्सेना को मोहन सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सोनाक्षी सक्सेना को भोपाल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में इंटेलिजेंस सिक्योरिटी की कमान सौंपी गई है.


    रीवा, उज्जैन और बालाघाट जैसे अहम जिलों में भी पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शियाज के एम को हॉकफोर्स सैनानी बालाघाट में पदस्थ किया गया है. आनंद कलादगी को एसडीओपी बैरसिया की जगह जबलपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कृष्ण लालचंदानी को ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है. वहीं उज्जैन के सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल देशमुख को उज्जैन का नया एसडीओपी बनाया गया है. जबकि रीवा के सहायक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश को रीवा का नया एसडीओपी बनाया गया है.

    बता दें कि पिछले कुछ महीनों में मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक विभाग में जमकर फेरबदल किया है. अब तक कई जिलों के कलेक्टर और एसपी को बदला गया है. जबकि कई सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. माना जा रहा है कि नवरात्रि से पहले और भी प्रशासनिक कसावट के लिए और अधिकारियों के ट्रांसफर हो सकते हैं.

    Share:

    ऑस्कर के लिए सेलेक्ट हुई 'लापता लेडीज' का MP से है गहरा कनेक्शन, मोहन यादव ने जताई खुशी

    Tue Sep 24 , 2024
    भोपाल: ‘लापता लेडीज’ फिल्म को भारत (India) की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है. भारत से करीब 29 फिल्में शॉर्टलिस्ट हुई थीं, लेकिन लापता लेडीज सब पर भारी पड़ी और ऑस्कर पहुंच गई. दर्शकों को बेहद पसंद आई इस फिल्म का मध्य प्रदेश से भी गहरा कनेक्शन है. ऐसे में लापता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved