img-fluid

Pakistan के पंजाब विश्वविद्यालय में होली मना रहे 15 हिंदू छात्रों पर हमला

March 07, 2023

लाहौर (Lahore)। पाकिस्तान (Pakistan) के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 15 छात्रों (15 students of minority Hindu community) पर पंजाब विश्वविद्यालय (Panjab University) में सोमवार को कट्टरपंथी इस्लामिक छात्र संगठन (radical islamic student organization) के सदस्यों ने हमला कर दिया। घटना में करीब 15 छात्र घायल हो गए। हिंदू समुदाय के छात्र होली मनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में इकट्ठा हुए थे।

पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे। विश्वविद्यालय के छात्र और चश्मदीद काशिफ ब्रोही ने कहा, जैसे ही छात्र लॉ कॉलेज के लॉन में इकट्ठा हुए इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें होली मनाने से रोक दिया, जिसके कारण झड़प हुई और घटना में 15 हिंदू छात्र घायल हो गए।


होली मनाने की ली थी अनुमति
ब्रोही ने दावा किया कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली मनाने की पूर्व अनुमति ली थी। घटना में घायल हुए खेत कुमार ने कहा कि आईजेटी सदस्यों के विरोध में कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के गार्डों ने भी मारपीट की।

पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
खेत कुमार ने कहा, आईजेटी और गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। वहीं, आईजेटी (पंजाब विश्वविद्यालय) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने घटना में संगठन के छात्रों की संलिप्तता से इनकार किया। उन्होंने कहा, हिंदू छात्रों के साथ झगड़े में शामिल कोई भी छात्र आईजेटी से संबंधित नहीं है। पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ कॉलेज के लॉन में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी। वीसी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Share:

तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जाऊंगा..., अभिनेत्री जैकलीन पर फिर उमड़ा महाठग सुकेश का प्‍यार

Tue Mar 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। होली के मौके पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर (mastermind sukesh chandrasekhar) ने दिल्ली की जेल से जैकलीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं दी हैं। सुकेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए एक लेटर लिखा है जिसमें उसने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के प्रति प्यार जाहिर किया है। 200 करोड़ की ठगी मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved