img-fluid

भोपाल में राशन की 15 शासकीय दुकाने निलंबित, जानिए वजह

  • November 24, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) में गरीबों के राशन में गड़बड़ी करने वाले 15 शासकीय उचित मूल्य की दुकान (15 Government Fair Price Shop) को निलंबित कर दिया गया है। इन दुकानों का संचालन (Operation) की जिम्मेदारी दूसरे संचालकों को सौंप दी गई है। इससे पहले खाद्य विभाग (food department) ने 15 खाद्य अधिकारियों को निलंबित किया था और चार अधिकारियों को आरोप पत्र दिए थे।


    जिला आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार (District Supply Officer Meena Malakar) ने बताया कि भोपाल नगर की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच खाद्य संचालनालय (directorate of food) द्वारा कराई गई। प्राप्त प्रतिवेदनों में उल्लेखित अनियमितताओं के आधार पर कुल 15 शासकीय उचित मूल्य दुकानें तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाकर उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं । सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में असुविधा न हो इस तथ्य को दृष्टिगत निलंबित उचित मूल्य दुकानों को पूर्णतः अस्थाई रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकान से संलग्न किया गया है।

    Share:

    बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर में घटकर 7.2 फीसदी पर आई : एनएसओ

    Fri Nov 25 , 2022
    नई दिल्ली। बेरोजगारी के र्मोचे (unemployment front) पर सरकार के लिए राहत देने वाली खबर है। बेरोजगारी दर (Unemployment rate) जुलाई-सितंबर (July-September) के दौरान सालाना आधार पर शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के लिए घटकर 7.2 फीसदी (decreased to 7.2 percent) पर आ गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved