img-fluid

हर्बल प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी के नाम पर एक माह में 15 ठगी

July 15, 2022

इंदौर। फर्जी एडवाइजरी कंपनी(advisory company) खोलकर ठगी (cheating) के बाद शहर(city) में अब हर्बल प्रोडक्ट (herbal product) के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। क्राइम ब्रांच ने एक माह में ऐसे 15 कॉल सेंटर पर छापा मारकर 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक दर्जन से अधिक महिलाएं भी हैं। अभी भी क्राइम ब्रांच के पास ऐसी एक दर्जन से अधिक शिकायतें पेंडिंग हैं। इन पर भी जल्द कार्रवाई होगी।


साइबर ठगी के लिए असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान के कुछ गांव कुख्यात हैं। इसके साथ ही अब तक फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर शेयर में निवेश के नाम पर ठगी करने के मामलों में इंदौर नंबर वन है। यहां कुछ सालों में पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने 50 से अधिक कंपनियां पकड़ी हैं। इनमें कई तो महिलाओं ने खोल रखी थीं। अब एक नए तरीके के अपराध के चलते इंदौर चर्चा में है। शहर में हर्बल प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं।

डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच एक माह में शहर में तुकोगंज, विजयनगर, लसूडिय़ा, पलासिया सहित अन्य स्थानों पर ऐसे 15 कॉल सेंटर पकड़ चुकी है, जो फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी कर रहे थे। इनमें महिलाएं भी बड़ी मात्रा में शामिल हैं। यही नहीं, यह भी देखने में आया है कि ठगी के शिकार हुए ज्यादातर लोग बाहर के हैं। तमिलनाडु, बंगाल और बिहार के शिकायकर्ताओं की रिपोर्ट पर यहां कार्रवाई हुई है। उनका कहना है कि अभी भी क्राइम ब्रांच के पास ऐसी एक दर्जन से अधिक शिकायतें हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस ऐसे कुछ और कॉल सेंटर पर छापामार कार्रवाई करेगी।

Share:

Netflix के सस्ते प्लान जल्द होंगे लॉन्च, इस बड़ी कंपनी से हुई पार्टनरशिप

Fri Jul 15 , 2022
नई दिल्ली। यदि आपको भी इस बात से शिकायत है कि Netflix के प्लान सस्ते नहीं हैं, इसलिए आप नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शोज नहीं देख पाते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। Netflix के सस्ते प्लान जल्द लॉन्च होने वाले हैं और इसके लिए नेटफ्लिक्स ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ साझेदारी की है। माइक्रोसॉफ्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved