इंदौर। इंदौर विमानतल पर बंद हुए शॉपिंग काउंटर्स फिर खुल सकते हैं। 15 दिनों से बंद काउंटर्स के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन जागा और काउंटर्स शुरू करने के लिए टेंडर निकाले हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर 12 शॉपिंग आउटलेट्स बंद हुए थे, लेकिन प्रबंधन ने अभी सिर्फ 6 के लिए ही टेंडर निकाले हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट पर 12 शॉपिंग आउटलेट्स का संचालन करने वाली दिल्ली की वेलकम रिटेल प्रा.लि. कंपनी ने 23 मई से इंदौर से सभी काउंटर्स का संचालन बंद करते हुए इन्हें खाली कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने चार माह पहले 24 जनवरी को ही सूचना दे दी थी, लेकिन एयरपोर्ट अथोरिटी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और नए टेंडर जारी नहीं किए। ‘अग्निबाण’ द्वारा मामले का खुलासा करने के बाद कल ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरपोर्ट पर 6 काउंटर्स शुरू करने के लिए टेंडर जारी करते हुए इच्छुक कंपनियों को आमंत्रित किया है।
मास्टर कंसेशनर के लिए फिर जारी होंगे टेंडर
अभी सिर्फ 6 काउंटर्स शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। इनमें फैशन ज्वेलरी, आई वेयर, होम डेकोर, गिफ्ट आइटम और दो कंवेंस रिटेल स्टोर्स के काउंटर शामिल हैं। टेंडर 17 जून को खोले जाएंगे। सभी टेंडर को छह माह के लिए रखा गया है, साथ ही स्पष्ट किया गया है कि बीच में मास्टर कंसेशनर मिल जाने पर टेंडर को बीच में ही खत्म कर दिया जाएगा, वहीं ऐसा न होने पर छह माह की अतिरिक्त अवधि बढ़ाई भी जा सकेगी। यानी प्रबंधन जल्द ही मास्टर कंसेशनर यानी वेलकम रिटेल की ही तरह कोई कंपनी जो अपने साथ मल्टीपल ब्रांड आउटलेट लेकर आती है, के लिए टेंडर जारी करेगा।
हर माह 50 लाख का नुकसान
एयरपोर्ट पर शॉपिंग काउंटर्स बंद होने से जहां यात्री शॉपिंग सुविधाओं से वंचित हो गए हैं, वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन को भी हर माह मिलने वाला 50 लाख से ज्यादा का किराया बंद हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved