जोधपुर की पुंगलिया फर्म को निगम ने पिछले दिनों किया था टर्मिनेट, अब नई फर्म को अलग-अलग काम सौंपने की तैयारी
इन्दौर। स्मार्ट सिटी एरिया में ड्रेनेज और चौबीस घंटे पानी सप्लाय लाइनों के लिए जोधपुर की कंपनी पुंगलिया फर्म को 237 करोड़ का ठेका दिया गया था, लेकिन कंपनी के धीमी गति से चल रहे काम और लापरवाहियों के चलते उसे डेढ़ माह पहले हटा दिया गया था। अब निगम बचे हुए कार्यों को पूरा कराने के लिए नए सिरे से टेंडर जारी कर रहा है। इसके लिए अलग-अलग काम सौंपे जाएंगे।
शहर के कई क्षेत्रों में ड्रेनेज लाइनों और नर्मदा की लाइनों के लिए नगर निगम ने पहले से एलएनटी कंपनी और सडक़ निर्माण कर रही कुछ कंपनियों को काम सौंपे हैं, लेकिन कई स्थानों पर कामों के लिए अलग-अलग कंपनियों को भी अब जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। स्मार्ट सिटी एरिया में चौबीस घंटे पानी सप्लाय के लिए निगम ने योजना बनाकर काम शुरू कराया था, लेकिन कई दिनों तक काम धीमी गति से चलता रहा। योजना का कबाड़ा होता देख अफसरों ने तत्काल जोधपुर की फर्म विष्णुप्रसाद पुंगलिया को हटा दिया था। उक्त कंपनी को 237 करोड़ का प्रोजेक्ट पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई थी। कंपनी को हटाने के बाद उसकी सात करोड़ की जमा राशि भी निगम ने जब्त कर ली थी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक अब नई फर्म को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिसके लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। आज निगम ने करीब 15 करोड़ के टेंडर जारी किए हैं, जिसमें ड्रेनेज और चौबीस घंटे पानी की सप्लाय लाइनों के मामले शामिल हैं। एक ही फर्म को अब सारा काम न सौंपते हुए पानी और ड्रेनेज की लाइनों का काम अलग-अलग फर्मों से कराया जाएगा, ताकि काम तेजी से पूरा हो और समयसीमा में गुणवत्ता वाला काम हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved