• img-fluid

    15 करोड़ की रॉल्स रॉयस कार इंदौर आई

  • May 02, 2022

    देश की दूसरी सबसे महंगी भूतों के नाम वाली कार देखी इंदौरियों ने
    30 घंटे शहर में रुककर कंटेनर में लद कर वापस लौट गई
    इंदौर।  लगभग 15 करोड़ रुपए की देश दूसरी सबसे महंगी कार (Expensive Car) शनिवार को इंदौर ( Indore) में 30 घंटे रुककर कल शाम कंटेनर (Container) में लदकर दिल्ली (Delhi) स्थित शोरूम के लिए रवाना हो गई। इस कार को प्रीमियर कस्टमरों की डिमांड पर इंदौर लाया गया था और शहर के तीन कस्टमर्स ने इस कार को लेने की इच्छा जताई थी ।
    ब्रिटिश लग्जरी ऑटो मेकर रॉल्स रॉयस (British Luxury Auto Maker Rolls Royce) की नई सुपर लग्जरी ब्लैक बैज घोस्ट कार (Black Benz Ghost Car) को कंपनी द्वारा 22 अप्रैल को ग्लोबली लांच किया गया है। दिल्ली (Delhi)  शोरूम से इंदौर आई इस कार की कीमत 14.25 करोड़ बताई जा रही है, जो रोड टैक्स और इंश्योरेंस मिलाकर 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की पड़ेगी।


    जानकारी नहीं थी, वरना ऑटो शो मेें लाते
    कार के साथ आने वाले कंपनी के अधिकारी बोले-हमें इंदौर के ऑटो शो के बारे में कोई जानकारी नहीं थी । यदि हमें समय पर जानकारी मिलती तो हम इंदौर में तीन दिन तक चले ऑटो शो में शामिल होने के बारे में जरूर प्लानिंग बनाते। ऑटो शो के आखिरी दिन यह कार इंदौर में आ चुकी थी । इस कार की वल्र्ड लेवल पर ग्लोबल लांचिंग इंदौर में 28 अप्रैल को शुरू हुए ऑटो शो से 8 दिन पहले ही हो चुकी थी। यदि समय पर इस कम्पनी को इनवाइट किया होता तो यह कार भी ऑटो शो में शामिल हो सकती थी।


    5 सेकंड में100 की रफ्तार
    यह कार पलक झपकते ही महज 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इस सुपर लग्जरी कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है। बता दें कि इंदौर आई रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) ब्लैक बैज घोस्ट भारत की दूसरी कार है। कंपनी ने भारत में अभी तक सिर्फ दो कारें ही भेजी हैं।


    डिमांड के अनुसार कलर्स
    रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) ब्लैक बैज घोस्ट को सिग्नेचर हाई-ग्लॉसी ब्लैक पियानो फिनिश दिया गया है। वहीं कस्टमर इस कार को अपने मुताबिक कलर में कस्टमाइज करा सकेंगे। कस्टमर की जरूरतों और पसंद के अनुसार कलर होने से कार की कीमत अलग-अलग रहेगी।


    एक साल में बनती है एक कार
    रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) की कार पूरी तरह से हैंडमेड होती है, जो कस्टमर के मुताबिक डिजाइन की जाती है। इसमें 1 साल से भी ज्यादा का समय लगता है। इस कार में 6.75 लीटर की क्षमता वाले वी-12 इंजन का इस्तेमाल किया है, जिसका पावर एक स्टैंडर्ड कार से 29 गुना ज्यादा है।


    कार का नाम भूतों पर
    ब्रिटिश कम्पनी ने रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) कार के मॉडल का नाम ब्लैक बैज घोस्ट नाम इसलिए रखा है, क्योंकि रॉल्स रॉयस  (Rolls Royce) की सभी कारों का नाम भूतों पर रखा गया है। इसके पीछे कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि

    कार के इंजन की आवाज
    बेहद ही कम होती है और जब ये कार चलती है तो बेहद ही शांत रहती है।

    Share:

    WhatsApp का नया फीचर! इंस्टाग्राम की तरह अब इसपर भी स्टेटस पर भेज सकेंगे शानदार Emojis

    Mon May 2 , 2022
    नई दिल्ली: फोटो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर हाल ही में नया फीचर पेश किया गया था, जिसमें यूज़र्स स्टोरीज़ पर क्विक ईमोजी से रिएक्शन दे सकते हैं. अब ऐसा ही फीचर वॉट्सऐप (WhatsApp) भी लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूज़र्स स्टेटस अपडेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved