- स्टेट साइबर पुलिस के झोनल आफिस उज्जैन में बढ़ रही शिकायतें
उज्जैन। राज्य साइबर सेल उज्जैन में इस साल अब तक साइबर ठगी के 15 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी शातिरों ने लोगों से की है। इसमें विभिन्न माध्यमों से साइबर ठगों द्वारा लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है।
राज्य साइबर सेल प्रभारी लीना मारोठ ने बताया कि स्टेट साइबर पुलिस के उज्जैन देवास रोड स्थित झोनल ऑफिस में आए दिन कहीं न कहीं से साइबर ठगी की शिकायतें आ रही हैं। यहाँ 2 लाख से अधिक की ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाता है। इस वर्ष अब तक साइबर ठगी की 15 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की गई है। अधिकांश मामलों में बैंक के माध्यम से ठगी गई राशि को होल्ड करा दिया गया है। कुछ मामलों में 20 से 25 लाख रुपए की रिकवरी भी हुई है। फिलहाल बीते सात महीनों में अभी तक एक भी साइबर अपराधी राज्य साइबर सेल की टीम के पकड़ में नहीं आया हैं। उल्लेखनीय है कि अब उज्जैन में भी ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। जालसाज नए-नए तरीकों से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सालभर में कई लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी हो चुकी है। इसलिए सोशल मीडिया पर आने वाले तरह तरह के मैसेजों और मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क न करें। किसी भी व्यक्ति के सोशल मीडिया पर किसी रिश्तेदार के मुसीबत में फंसे होने का मैसेज आए तो उस पर विश्वास न करें और संबंधित रिश्तेदार से खुद संपर्क करके पूरी जानकारी हासिल करें।