img-fluid

मप्र में तीसरे चरण के लिए दूसरे दिन 15 अभ्यर्थियों ने भरे 19 नाम निर्देशन पत्र

April 16, 2024

अब तक कुल 22 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 27 नाम निर्देशन पत्र

भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम (Election program of Lok Sabha elections-2024) के अनुसार तीसरे चरण (third phase) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। इसके लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से जारी है। तीसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश में 15 अभ्यर्थियों ने 19 नाम निर्देशन पत्र (15 candidates) प्रस्तुत (submitted 19 nomination papers) किए। इस तरह गत 12 अप्रैल से अब तक कुल 22 अभ्यर्थियों द्वारा 27 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।


उन्होंने बताया कि सोमवार को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-3 ग्वालियर में चार अभ्यर्थियों द्वारा छह नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-5 सागर में दो अभ्यर्थी द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक क्रमांक-18 विदिशा में एक अभ्यर्थी द्वारा एक नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल में तीन अभ्यर्थियों द्वारा चार नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-20 राजगढ़ में पांच अभ्यर्थियों द्वारा छह नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। शेष लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-4 गुना में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र. 29 बैतूल के लिये केवल बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा नामांकन भरा जाना है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आज कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार, 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, सात मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, चार जून को होगी।

Share:

मंगलवार का राशिफल (Tuesday's Horoscope)

Tue Apr 16 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.55, सूर्यास्त 06.26, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी (Chaitra Shukla Paksha Ashtami), मंगलवार (Tuesday), 16 अप्रैल 2024 (16 April 2024) का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved