नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और ब्रिटेन (India and Britain) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफ़टीए) (Free Trade Agreement (FTA)) पर 14वें दौर की बातचीत (14th round of talks.) बुधवार से शुरू होगी। एफटीए पर बातचीत के इस दौर में सामान, सेवाएं, निवेश, और बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ब्रिटेन और भारत के बीच एफ़टीए पर 14वें दौर की बातचीत की शुरुआत बुधवार से हो रही है। दोनों देश एक व्यापक और महत्वाकांक्षी एफटीए की दिशा में बातचीत जारी रखेंगे। प्रस्तावित एफटीए समझौते पर दोनों पक्ष के बीच 13वें दौर की वार्ता पिछले साल 18 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच संपन्न हुई थी।
एफटीए पर दोनों देशों के बीच नए दौर की इस बातचीत में वस्तुओं, सेवाओं और निवेश के क्षेत्रों में जटिल मुद्दों पर केंद्रित होंगी। खासकर इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, व्हिस्की पर शुल्क में कटौती और पेशेवरों की सुगम आवाजाही जैसे मुद्दे भी शामिल हैं। एफटीए के अलावा दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर भी बातचीत आगे बढ़ रही है।
उल्लेखनीय है कि भारत और ब्रिटेन ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो साल पहले जनवरी, 2022 में एफटीए पर चर्चा शुरू की थी। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित इस समझौते में 26 अध्याय हैं जिनमें सामान, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक पदाधिकार शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved