• img-fluid

    147 करोड़ चौराहों के विकास और पुलों के निर्माण पर होंगे खर्च

  • April 08, 2022

    इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) के जनकार्य विभाग (Public Affairs Department) के तहत वैसे तो 705 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान इस वित्त वर्ष के लिए किया गया है, जिसमें आरई-2, एमआर-5, एमआर-3 जैसी प्रमुख सडक़ों के अलावा भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर तक बन रही खंडवा रोड के विकास कार्य के लिए अलावा कनाडिय़ा से खजराना मंदिर तक की लिंक रोड सहित अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं 147 करोड़ रुपए निगम चौराहों के विकास और पुलों के निर्माण पर भी खर्च करेगा। नगर निगम हाथीपाला, तुलसी नगर नाले के पुल के चौड़ीकरण, सेवाकुंज हास्पिटल कनाडिय़ा रोड, न्याय नगर पुल, मूसाखेड़ी , शिवनगर, नेमावर रोड पर शिव मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल पुल, विनोबा नगर से छोटी ग्वालटोली को जोडऩे वाले, तीन इमली चौराहे पर स्थित पुल के चौड़ीकरण के साथ अन्य पुलियाओं का निर्माण करेगा, वहीं 100 करोड़ की राशि चौराहों के विकास और लेफ्ट टर्न विकसित करने पर खर्च की जाएगी।


    111 करोड़ स्वच्छता पर होंगे खर्च, 29 ग्रीन स्लम करेंगे विकसित
    स्वच्छता इन्दौर शहर की यूएसपी बन गई है और नगर निगम लगातार पांच बार नंबर वन आ चुका है और छठी बार भी उसका दावा मजबूत है, जिसके लिए स्वच्छता सर्वेक्षण टीम कल से ही इंदौर में डटी है। इस वित्त वर्ष में स्वच्छता मिशन के तहत नगर निगम 111 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगा। इसके अलावा सभी वार्डों में बैकलेन ट्रांसफार्र्मेशन का काम चल रहा है जिसके तहत अब 29 स्लम बस्तियों को ग्रीन स्लम के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

    Share:

    Covid बूस्टर डोज का फायदा, डेल्टा से 3 दिन पहले ठीक हो जाते हैं ओमिक्रॉन के मरीज, स्टडी में सामने आए आंकड़े

    Fri Apr 8 , 2022
    लंदन। कोरोना वायरस (corona virus) के खिलाफ वैक्सीन की बूस्टर डोज (booster dose of vaccine) के फायदे एक बार फिर सामने आए हैं, नई स्टडी से पता चला है कि जो लोग कोविड-19 की वैक्सीन और बूस्टर डोज़ (Covid-19 Vaccine and Booster Dose) ले चुके हैं, वह डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन (Omicron vs Delta) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved