ब्राडगेज करने के लिए रेलवे बंद कर रहा है ट्रैक, 1878 में इंदौर से खंडवा के बीच शुरू हुई थी पहली ट्रेन
इंदौर। आज से इंदौर से खंडवा (Indore to Khandwa) के बीच मौजूद 146 साल पुराने रेलवे ट्रैक पर महू से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन (Mhow to Omkareshwar Road Station) के बीच भी ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा। कल शाम आखिरी बार महू से ओंकारेश्वर रोड के लिए ट्रेन रवाना हुई थी, वहीं आज सुबह 9.25 बजे ओंकारेश्वर रोड स्टेशन से महू के लिए ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट दौलतराम मीणा और सहपायलट ऋषि कुमार का फूलमाला पहनाकर सम्मान भी किया। रेलवे अब इस रूट पर ब्राडगेज लाइन डालने के लिए मीटर गेज लाइन को बंद करने जा रहा है।
इंदौर से खंडवा को रेल मार्ग (Indore to Khandwa Train Route) से जोड़ने के लिए अब से 150 साल पहले 1873 में होलकर सरकार ने अंग्रेजी सरकार को चार प्रतिशत सालाना ब्याज पर एक करोड़ रुपए लोन दिया था। अंग्रेजी सरकार ने चार साल में इसे तैयार करते हुए 1877 से इस ट्रैक पर माल गाड़ी और 1 जनवरी 1878 से यात्री गाड़ी शुरू की थी। तब से यह ट्रैक यात्रियों के लिए हमेशा खास रहा है। ओंकारेश्वर से बड़वाह, बलवाड़ा, चोरल, कालाकुंड और पातालपानी होते हुए यह ट्रेन महू पहुंचेगी और यह ट्रेन और ट्रैक हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। यह ट्रैक हमेशा से अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण खास रहा है। रास्ते में सुरंगे, झरने, घने जंगल लोगों को लुभाते हैं। इस पर आज से रेल के पूरी तरह से बंद हो जाने से यात्री भी निराश हैं। कल महू से जाने वाली और आज ओंकारेश्वर रोड से आने वाली ट्रेन में भी कई लोग सिर्फ इसलिए सवार हुए, क्योंकि वे इस ट्रेन के आखिरी सफर का हिस्सा बनना चाहते थे।
अब खराब सड़कें ही आखिरी विकल्प
यात्रियों का कहना है कि इस मार्ग पर ट्रेन चलने से काफी सहूलियत होती थी। यह ट्रेन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी काफी फायदेमंद थी, लेकिन अब ट्रेन के बंद हो जाने से इस मार्ग पर सफर करने के लिए लोगों को मजबूरन सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा, जो सड़क निर्माण कार्य चलने से पहले से बहुत खराब होने के साथ अक्सर जाम का शिकार होता है। ट्रेन बंद होने से इस सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात की स्थिति और बिगड़ेगी।
हेरिटेज ट्रेन को भी किया बंद
रेलवे ने फैसला लिया है कि इस ट्रैक पर ट्रेन को बंद करने के बाद भी महू से कालाकुंड के बीच घोषित हेरिटेज ट्रैक पर हेरिटेज ट्रेन संचालित की जाएगी, लेकिन कल से इस ट्रेन को भी आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह ट्रेन कब शुरू होगी, यह भी अभी तय नहीं है। इससे इस ट्रैक पर सफर करने वाले पर्यटक और यात्री भी परेशान हैं। इस ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए रेलवे द्वारा अब महू की जगह कालाकुंड में ही मेंटेनेंस यार्ड बनाया जाएगा। संभवत: इस काम के पूरा होने पर इसे शुरू किया जाए।
ट्रेन पर लिखे संदेश
आज सुबह इस ट्रेन में सवार होने के लिए ओंकारेश्वर रोड स्टेशन पर 100 से ज्यादा यात्री पहुंचे। कई लोगों ने ट्रेन के डिब्बों पर चॉक से संदेश भी लिखे। युवाओं ने डिब्बों पर मीटरगेज का आखिरी सफर, मीटरगेज इज बेस्ट, मिस दिस ट्रैक जैसे संदेश लिखे। लोगों ने ट्रेन और ट्रैक के साथ फोटो भी लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved