इंदौर। शहर में पिछले दो दिनों में कोरोना (corona) के 142 केस पॉजिटिव (positive) निकलने के बाद भी लोगों पर नए साल का उत्साह छाया रहा। पहले दिन लोगों की भीड़ पिकनिक स्पॉट (picnic spot) पर पहुंची। न तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ध्यान रखा गया और न ही वहां पहुंचने वाले लोगों से कोविड गाइड लाइन (covid guideline) का पालन करवाया जा सका।
31 दिसंबर को शहर में कोरोना के 64 केस निकले थे तो कल 2022 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 80 केस मिले हैं। कल निकले केस में ओमिक्रॉन (omicron) के केस नहीं हैं। बावजूद इसके कल नए साल का पहला दिन इंजॉय करने के लिए लोग फ्रेंड्स सर्कल (friends circle) तो परिवार के साथ शहर के आसपास के पिकनिक स्पॉट पर निकल पड़े। एक भी जगह न तो कोविड गाइड लाइन का पालन देखने को मिला और न ही लोगों ने मास्क लगा रखे थे। इसको देखते हुए लगा कि इंदौर (Indore) में दो दिन में ही 142 मरीज निकलने के बावजूद इंदौरियों (Indoris) को कोरोना की चिंता नहीं है। आज भी रविवार है और लोग घूमने-फिरने के मूड में हैं, लेकिन निगम (Corporation) आज से मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती करने जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved