img-fluid

48 घंटे में गंभीर डेम में 141 एमसीएफटी पानी बढ़ा

June 29, 2024

  • गुरुवार को बांध में पानी का लेवल 184 था, आज सुबह 316 एमसीएफटी पर पहुँचा

उज्जैन। बुधवार-गुरुवार की रात गंभीर डेम के कैचमेंट ऐरिया में हुई बारिश के बाद से गंभीर डेम में पानी बढऩा शुरु हो गया था। पिछले 48 घंटों में डेम में 141 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। आज भी डेम में पानी की धीमी आवक बनी हुई थी। इसके चलते आज सुबह 11 बजे तक डेम का लेवल बढ़कर 316 एमसीएफटी तक आ गया था।


उल्लेखनीय है कि 2250 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी)जल संग्रहण क्षमता वाले गंभीर बांध में आज सुबह 11 बजे 316 एमसीएफटी पानी उपलब्ध था। शहर की दैनिक आवश्यकता 6 एमसीएफटी की है और रीसाव एवं अन्य कारणों से औसत रोजाना 9 एमसीएफटी पानी घटता है। इस मान से यह करीब अगले 35 दिन जल प्रदाय इतना हो गया है। गंभीर डेम प्रभारी पीएचई के इंजीनियर राजीव शुक्ला ने आज सुबह चर्चा में बताया कि गुरुवार सुबह गंभीर डेम में जल स्तर 184 एमसीएफटी रह गया था। परंतु बांध के कैचमेंट ऐरिया में रात से शुरु हुई बारिश के कारण पानी की आवक शुरु हो गई थी। आज सुबह 11 बजे तक करीब 24 घंटे की अवधि में बांध का लेवल 184 एमसीएफटी से बढ़कर 316 एमसीएफटी पर आ गया था। इसके बाद भी डेम में पानी की धीमी आवक हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान गंभीर डेम में 141 एमसीएफटी पानी का इजाफा हुआ है। इसमें दो दिन जल प्रदाय में उपयोग लिए गए पानी की मात्रा भी शामिल है। बांध में अब लगभग 35 बार जल प्रदाय इतना पानी हो गया है। इधर शहर पिछले दो महीनें से भीषण जल संकट झेल रहा है। ऐसे में बांध में हुई पानी की यह आवक अगले कुछ दिनों के लिए राहत देगी।

उज्जैन में यह क्षेत्र आते हैं, डेम के कैचमेंट ऐरिया में
शहर की प्यास बुझाने वाले गंभीर डेम का दायरा उज्जैन में तहसील फाजलपुरा, खरेट, नलवा, सेमदिया, असलाना, खेमासा, एरवास, कडारिया, भेरूखेडा, पारदीखेडा, अजराना, टकवासा, घटिया तहसील अंतर्गत अबोंदिया, बड़वई, बडऩगर तहसील अंतर्गत कंथारखेडी, बमनापाती, मतांगना, छानखेडी, खडोतिया, चिकली, भोंडोवास, ब्राहमण बडोदा, निम्बोदा, नाहरखेडी गांव शामिल है। इन क्षेत्रों में अगर अच्छी बारिश होती है तो गंभीर डेम में पानी की आवक होने लगती है।

Share:

प्रधानमंत्री बनेंगे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी दफ्तर पर समर्थकों ने लगाया पोस्टर

Sat Jun 29 , 2024
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन कर पार्टी का कद बढ़ा लिया है। इसे लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। उनका उत्साह पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर पर भी नजर आ रहा है। सपा ने अपने पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भावी पीएम बताया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved