5 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां, आज उद्योग मंत्री दिनभर करेंगे निवेशकों से चर्चा
इंदौर। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा एमएसएमई यानी लघु-सुक्ष्म उद्योगों के लिए 1400 एकड़ सरकारी जमीनों का स्थानांतरण किया जाना है। इसके लिए 5 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। ये जमीन मध्यप्रदेश औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम-2015 के अंतर्गत आबंटित की जाना है। वहीं आज उद्योगमंत्री दिनभर औद्योगिक संगठनों और निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे और हैंडलूम क्लस्टर का प्रजेंटेशन भी देखेंगे।
अभी कोरोना काल में उद्योगों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा और धीरे-धीरे औद्योगिक गतिविधियां पटरी पर आने लगी थी, मगर फिर संक्रमण बढऩे के चलते परेशानी हो रही है। हालांकि औद्योगिक गतिविधियों को सभी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। एमपीआईडीसी के पास भी पीथमपुर और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में नए उद्योग लगाने के कई प्रस्ताव मिले भी हैं। वहीं पीथमपुर में सेक्टर 4 और 5 के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसी तरह महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर के द्वारा एम.एस.एम.ई विभाग द्वारा अविकसित भूमि और ईकाइयों को मध्यप्रदेश औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम-2015 के अंतर्गत आबंटन कार्य शासकीय भूमि रकबा लगभग 555.072 हेक्टेयर यानी 1400 एकड़ चिन्हांकित किया गया है, जिसमें अनुभाग देपालपुर के ग्राम रंगवासा की शासकीय भूमि कुल रकबा 156.288 हेक्टेयर एवं ग्राम रावद में कुल रकबा 82.191 हेक्टेयर ग्राम सेजवानी रकबा 135.002 हेक्टेयर एवं ग्राम सगड़ोद में कुल रकबा 181.591 हेक्टेयर भूमि का चिन्हाकित कर मयू, सूची मय खसरा नम्बर नोईयत एवं गूगल मानचित्र की प्रति संलग्न कर नियमानुसार भूमियों के संबंध में परीक्षण कर भूमि आवंटन कें संबंध में अभिमत चाहा गया है। अत: उक्त संबंध में जिस किसी व्यक्ति या संस्था उक्त संबंध में कोई आपत्ति हो तो नियत 5 दिसम्बर, 2020 तक अपनी आपत्ति पेश करें। मियाद बाहर आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। इधर आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिक मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा आज 27 नवम्बर 2020 को प्रात: 11 बजे इंदौर आयेंगे। मंत्री सखलेचा इंदौर में 27 एवं 28 नवम्बर को आयोजित विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। साथ ही निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों, उद्यमियों और निवेशकों से चर्चा करेंगे। मंत्री सखलेचा आज 27 नवम्बर को प्रात: साढ़े 11 बजे होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में सूचना क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने संबंधी बैठक में भाग लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved