इम्फाल । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) की अपील के बाद (After Appeal) हिंसाग्रस्त मणिपुर में (In Violence-hit Manipur) अलग-अलग जगहों पर (At Different Places) 140 हथियार सरेंडर किये गए (140 Weapons Surrendered) । मणिपुर पुलिस ने यह जानकारी दी ।
आपको बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मणिपुर में महीने भर से चली आ रही जातीय हिंसा की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश और 6 विशिष्ट मामलों की सीबीआई जांच कराने का ऐलान किया है।
गृह मंत्री ने हिंसाग्रस्त मणिपुर के चार दिवसीय दौरे के बाद कहा कि राज्यपाल अनुसुइया उइके की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय शांति समिति का गठन किया जाएगा और समिति में सभी वर्गों और समुदायों के लोगों को शामिल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved