img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 140 नये मामले, 113 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

July 08, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 140 नये मामले (140 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 113 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 45 हजार 174 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 117 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,053 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 140 पॉजिटिव और 6,913 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 16 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.99 रहा। नये मामलों में इंदौर में 77, भोपाल में 30, जबलपुर में 10, ग्वालियर में 8, नरसिंहपुर में 4, बुरहानपुर, सीहोर और उज्जैन में 2-2 तथा डिंडौरी, नर्मदापुरम, खंडवा, मुरैना और रायसेन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 39 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों की कुल संख्या 10,745 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 95 लाख 50 हजार 344 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,45,174 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,33,641 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 113 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 761 से बढ़कर 788 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 27 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 07 जुलाई को शाम छह बजे तक 42 हजार 308 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 07 लाख, 03 हजार 409 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मार्का लगे दाल-आटा, दही, बटर और लस्सी को जीएसटी में लाने से होगा महंगा: कैट

Fri Jul 8 , 2022
-राज्य के वित्त मंत्रियों को ज्ञापन देकर निर्णय वापस लेने की करेंगे मांग नई दिल्ली। कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Business Organization Confederation of All India Traders (CAIT)) ने गुरुवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (Goods and Services Tax (GST) Council) के हालिया फैसलों का विरोध जताया। दरअसल, जीएसटी परिषद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved