इंदौर आकर खरगोन में सभा लेने जा रहे हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ने की अगवानी
इन्दौर। खरगोन (Khargone) में होने वाली सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा (National President JP Naddha) से मिलने के लिए इंदौर के 140 नेताओं का चयन किया गया है। चूंकि यह चुनावी साल है, इसलिए स्थानीय नेताओं को भी बड़े नेताओं से मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है। अभी तक चुनिंदा बड़े नेता ही राष्ट्रीय नेताओं से मिल पाते थे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी भोपाल (Bhopal) से इंदौर (Indore) पहुंच रहे हैं, जबकि नड्ढा दिल्ली से इंदौर आएंगे। उनकी यहां अगवानी करने के बाद हेलीकाप्टर से वे खरगोन जिले के बरूड़ पहुंचेंगे। यहां से वे रहीमपुरा स्थित मेला मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पहले इंदौर में एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही उनको शहर के 140 नेताओं से मिलाने की तैयारी नगर संगठन द्वारा की गई है। वे जब विमान से उतरकर हेलीकाप्टर में बैठेंगे, उसी दौरान उनका स्वागत स्थानीय नेता करेंगे। इनमें मंत्री, सांसद, विधायक, राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ-साथ मोर्चों और प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को शामिल किया गया है। हालांकि अभी तक एयरपोर्ट पर निर्धारित संख्या में ही अंदर नेता जा पाते हैं, लेकिन इस बार 140 नेताओं की बड़ी सूची तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि चुनावी साल को देखते हुए अब बड़े नेताओं के आगमन पर इस प्रकार स्थानीय नेताओं को मिलवाया जाएगा, ताकि उन्हें भी मौका मिले। इसी तरह की पहल तीन साल पहले तत्कालीन नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने भी की थी, जब उन्होंने अपनी कार्यकारिणी के एक-एक पदाधिकारी को प्रधानमंत्री मोदी तक से मिलवा दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved