• img-fluid

    MP के 14 साल के सक्षम ने रचा इतिहास, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

  • October 07, 2024

    पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सक्षम नामदेव ने इतिहास रच दिया है. पन्ना (Panna) के रहने वाले सक्षम ने 14 साल की उम्र में ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने सिर्फ 4 सेकेंड में A से Z तक टाइपिंग कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड(india book of records) में अपना नाम दर्ज कराया है. इतनी कम उम्र में ये रिकॉर्ड बनाने वाले सक्षम भारत के पहले बच्चे हैं. इस उपलब्धि के लिए उन्हें हर कोई बधाई भी दे रहा है.

    पन्ना जिले के रहने वाले सक्षम नामदेव ने सिर्फ 14 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले 14 साल के सक्षम ने मध्य प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है. उन्होंने अपने मामा के साइबर कैफे में टाइपिंग सीखी और ये मुकाम हासिल किया. सक्षम ने 4 सेकेंड में A से Z तक टाइपिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है. उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. 14 साल की उम्र में रिकॉर्ड बनाने वाले सक्षम देश के पहले बच्चे हैं. उन्हें ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रिकॉर्ड मिला.


    अपने रिकॉर्ड का श्रेय सक्षम ने मामा राहुल नामदेव को दिया है. उन्होंने बताया वह अपने मामा के साइबर कैफे में टाइपिंग करते थे. सक्षम की तेज और अच्छी टाइपिंग स्पीड को देखते हुए राहुल ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में पार्टिसिपेट करने के लिए कहा. सक्षम ने अपने मामा के इंटरनेट कैफे में बैठकर टाइपिंग सीखी और ये मुकाम हासिल किया. सक्षम 11वीं के छात्र है. उनकी मां सिलाई का काम करती हैं. वहीं, सक्षम पढ़ाई के साथ-साथ अपने मामा राहुल के साइबर कैफे में हाथ भी बंटाते हैं. सक्षम ने सिर्फ एक महीने में अपने लक्ष्य को हासिल कर 4 सेकेंड में A से Z तक विथ स्पेस टाइपिंग का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

    Share:

    सत्ता की कुर्सी के लालची बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत रत्न के हकदार नहीं - वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

    Mon Oct 7 , 2024
    सहरसा । वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) ने कहा कि सत्ता की कुर्सी के लालची (Greedy for the Seat of Power) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) भारत रत्न के हकदार नहीं (Does not deserve Bharat Ratna) । जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved