img-fluid

14 साल की बेटी की शादी 35 साल के व्यक्ति से, षड्यंत्र में शामिल माता-पिता भी आरोपी

July 12, 2022

  • पैसों के लिए इंदौर की दो बेटियों की जिंदगी के सौदे की शंका, गिरोह की करतूत

इंदौर। इंदौर की एक नाबालिग को राजस्थान ले जाकर उसकी 35 साल के व्यक्ति से शादी कराने का मामला एक समाजसेवी के गुमनाम पत्र के बाद पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। आशंका है कि यह पूरा घटनाक्रम किसी गिरोह के साए में हुआ है। पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता सहित कुछ लोगों को आरोपी बनाने की बात कही है। पुलिस शाम तक इस मामले में और भी खुलासा होने की उम्मीद जता रही है। उधर इस नाबालिग की शादी के अलावा एक और नाबालिग की बिचौलियों ने ऐसे ही शादी करवाई है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है।


भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि 7 जून को भंवरकुआं क्षेत्र की एक गरीब बस्ती में रहने वाली 14 साल की लडक़ी की शादी राजस्थान के करोली के 35 वर्षीय एक व्यक्ति से करा दी गई। बताया जा रहा है कि जिस शख्स से उसका विवाह कराया वह संभ्रात परिवार का थे। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने उस नाबालिग से पूछताछ की तो उसने अभी तक यह बताया कि मेरे माता-पिता मुझे वहां लेकर गए थे। हालांकि नाबालिग बता रही है कि उसे वहां बहू की तरह अच्छे से रखा जाता है, लेकिन पुलिस को जो जानकारी लगी है कि इस शादी में बिचौलियों ने न सिर्फ नाबालिग के माता-पिता को मोटी रकम दिलाई है, बल्कि खुद भी खासा कमिश्न लिया है।

पुलिस ने माता-पिता सहित राजस्थान के उस शख्स पर तो एफआईआर दर्ज कर ली, जिससे नाबालिग की शादी कराई गई थी, लेकिन बिचौलियों की तलाश की जा रही है। उधर ऐसी ही एक अन्य सूचना में पुलिस को जानकारी लगी है कि क्षेत्र कि गरीब बस्ती की विधवा महिला की नाबालिग बेटी की भी बिचौलियों ने राजस्थान के एक संभ्रात परिवार में शादी कराई। इस शादी में खासी रकम का लेन-देन हुआ है। हालांकि इस मामले में अभी नाबालिग तक पुलिस अभी नही पहुंच पाई है।

Share:

कड़ावघाट क्षेत्र की घटना, मामूली विवाद में हत्या

Tue Jul 12 , 2022
पहलवान ने जमीन पर पटका; मौत, आरोपी फरार इंदौर। एक पहलवान ने युवक पर पहलवानी का दांव अजमाते हुए इतना पीटा कि वह वेंटिलेटर पर चला गया। 13 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसने हमला किया था उस पर युवक के पिता ने आरोप लगाया कि वह ऐसे ही लोगों पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved