img-fluid

मालदीव में इलाज नहीं मिलने से 14 साल के लड़के की मौत, मुइज्जू सरकार ने नहीं दी भारतीय विमान की मंजूरी

January 21, 2024

डेस्क: इस वक्त भारत और मालदीव के रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि, इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एक 14 साल के मालदीवियन लड़के की मौत हो गई है. आरोप है कि लड़के की मौत की वजह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बने हैं.

इंडिया टुडे ने मालदीव मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शनिवार (20 जनवरी) को मालदीव में 14 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर मौत हो गई, क्योंकि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उसे एयरलिफ्ट के लिए भारत द्वारा प्रदान किए गए डोर्नियर विमान का उपयोग करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.

डोर्नियर विमान के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं 

मालदीव में राष्ट्रपति ने जिस लड़के के लिए डोर्नियर विमान के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी. उस लड़के को ब्रेन ट्यूमर था. इसकी वजह से उसे अचानक स्ट्रोक आ गए थे. ऐसी हालत में उसकी तबीयत बहुत खराब होने लगी. उसकी हालत गंभीर होने पर उसके परिवार ने उसे गैफ अलिफ विलिंगिली स्थित उसके घर से राजधानी शहर माले ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस का अनुरोध किया था.


मालदीव मीडिया अधाधू ने लड़के के पिता के हवाले से कहा कि हमने स्ट्रोक के तुरंत बाद उसे माले ले जाने के लिए आइलैंड एविएशन को फोन किया. इसके बावजूद उन्होंने हमारी कॉल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने गुरुवार सुबह 8:30 बजे फोन का जवाब दिया. जबकि उन्हें ये मालूम है कि ऐसी नाजुक स्थिति में किसी भी गंभीर स्थिति वाले मरीज के लिए एयर एम्बुलेंस ही सबसे बड़ा सहारा होता है.

16 घंटे बाद लड़के को माले लाया गया

बच्चे के परिजन के अनुरोध करने के 16 घंटे बाद लड़के को माले लाया गया. हालांकि, देरी होने की वजह से बच्चे की हालत काफी ज्यादा गंभीर हो गई थी. इस बीच आपातकालीन अनुरोध प्राप्त करने वाली आसंधा कंपनी लिमिटेड ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि अनुरोध के तुरंत बाद निकासी की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन दुर्भाग्य से अंतिम क्षण में उड़ान में तकनीकी समस्या के कारण डायवर्जन नहीं किया गया. लड़के की मौत पर टिप्पणी करते हुए मालदीव के सांसद मीकैल नसीम ने कहा, “भारत के प्रति राष्ट्रपति की दुश्मनी को संतुष्ट करने के लिए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत नहीं चुकानी चाहिए.”

Share:

शिवराज सिंह चौहान पर दर्ज होगा मानहानि का केस, बीजेपी के इन दो नेताओं पर भी कसेगा कानूनी शिकंजा

Sun Jan 21 , 2024
भोपाल: जबलपुर (Jabalpur) की एक विशेष अदालत ने कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा (Vivek Tankha) की याचिका पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा (VD Sharma), पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved