नई दिल्ली । एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक शिवसेना (Shiv Sena), आप (aap ), डीएमके (DMK) और जेडीयू (JDU) सहित चौदह क्षेत्रीय दलों ने 2019-20 में 447.49 करोड़ रुपये का चंदा चुनावी बॉन्ड के जरिये हासिल करने की घोषणा की है।
यह रकम इन पार्टियों की आय के 50.97 फीसदी के बराबर है। पोल राइट ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019-20 में देशभर के 42 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 877.957 करोड़ रुपये थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 42 में से चुनावी बॉन्ड से मिले चंदे की घोषणा करने वाले 14 क्षेत्रीय दलों में टीआरएस, टीडीपी, वाईएसआर-सी, बेजेडी, डीएमके, शिवसेना, आप, जेडीयू, एसपी, जेडीएस, एसएडी, एआईएडीएमके, आरजेडी और जेएमए शामिल हैं।
टीआरएस अव्वल, मिले 130.46 करोड़ रुपये
क्षेत्रीय दलों में टीआरएस 130.46 करोड़ रुपये की आय के साथ शीर्ष पर है। यह रकम सभी दलों की कुल आय के 14.86 फीसदी के बराबर है। शिवसेना ने 111.403 करोड़ रुपये की आय हासिल की है। वहीं वाईएसआर-सी ने 92.739 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved