img-fluid

तेज अंधड़ और तूफानी बारिश के चलते राजस्थान में गुरुवार रात 14 लोगों की मौत

May 26, 2023


जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) गुरुवार रात (Thursday Night) तेज अंधड़ और तूफानी बारिश के चलते (Due to Severe Thunderstorm and Stormy Rain) 14 लोगों की मौत हो गई (14 People Died), वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए (More than A Dozen People were Injured) ।


प्रदेशभर में देर शाम मौसम ने फिर पलटी खाई। तूफानी बारिश से राजधानी जयपुर, दौसा, टोंक, भरतपुर, अलवर, बाड़मेर, बारां, सवाई माधोपुर, सीकर, अजमेर, करौली, धौलपुर सहित कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश ने सबसे ज्यादा टोंक जिले में कहर बरपाया। तूफानी बारिश के बीच जगह-जगह लगे टिन शेड के अलावा होर्डिंग्स और बैनर उड़ गए। वहीं, अधिकतर जगह हजारों पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए। हालांकि, मौसम के बदले मिजाज से आज भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक तूफानी बारिश के चलते सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत टोंक जिले में हुई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। टोंक शहर में टीनशेड का मकान धराशायी होने से दादा सहित पोते-पोती की मौत हो गई। वहीं, कहीं दीवार गिरने और कहीं टीनशेड उड़ने के कारण निवाई में दो बच्चों समेत 3 की मौत हो गई। मालपुरा में 2, टोकरावास, आवां, टोडारायसिंह और उनियारा में 1-1 की जान गई है। इधर, श्रीगंगानगर जिले में घर की दीवार गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं, अजमेर के देव खेड़ी गांव में बारिश के दौरान पेड़ आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे बैठे एक किसान की मौत हो गई। जयपुर के दूदू में दीवार गिरने और टीनशेड उड़ने से 15 बकरियों की मौत हो गई। इसके अलावा कई जिलों में तेज अंधड़ के चलते सैकड़ों पक्षियों की जान चली गई। भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र के निकटवर्ती गांव लुहासा में पाटोर की पट्टी टूटकर गिर गई। जिससे नीचे खड़ा ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

राजधानी समेत प्रदेशभर में देर रात की बरसात-तूफान से पावर सप्लाई सिस्टम को बड़ा नुकसान हुआ है। जयपुर जिले के कई इलाकों में विद्युत पोल और लाइन टूटकल गिरने की सूचना है। कहीं पर फॉल्ट तो कहीं पर पावर सिस्टम की दिक्कत से बिजली सप्लाई बाधित है। प्रभावित उपभोक्ता जयपुर डिस्कॉम के कॉल सेंटर पर लगातार कॉल कर रहे हैं. लेकिन एक साथ आई शिकायतों के चलते अधिकांश उपभोक्ताओं को निराशा मिली है। हालांकि, अधिकांश स्थानों पर अब बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो गई है।

गुरुवार देर रात आए तूफान ने प्रदेशभर के साथ टोंक में कोहराम मचा दिया। टोंक जिले में 3 बालिकाओं सहित 8 लोगों की मौत होने की जानकारी आ रही है। टोंक शहर में दादा व पोते-पोती की मौत हो गई तो वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं उनियारा में भी एक बालिका की मौत हुई है। लालवाड़ी, अरनिया व डिग्गी गांव में भी 1-1 मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। वहीं जिलेभर में कई स्थानों पर जानवरों की मौत होने की भी जानकारियां सामने आ रही है। जिलेभर में अंधड़ व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तूफानी हवाओं के दर्जनों पेड़ और पोल उखड़ने की सूचना है। इसके साथ ही दर्जनों पेड़ व विद्युत पोल धराशाही हो गए।

Share:

जून में एक साथ बदलेगी सूर्य-शनि की चाल, इन 4 राशि वालों का चमकेगा भाग्‍य

Fri May 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । जल्द ही सूर्य और शनि (Surya Shani) एक साथ अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. यानी जून माह में सूर्य और शनि एक साथ गोचर (Gochar ) करने जा रहे हैं. दरअसल, सूर्य 15 जून को मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं और शनि 17 जून को अपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved